TRENDING TAGS :
चौकी इंचार्ज की प्राइवेट रिवाल्वर से सिपाही की मौत, परिजनों ने लगाया ये आरोप
कानपुर देहात की बाघपुर पुलिस चौकी में शनिवार को एक सिपाही की संदिग्ध हालत में गोली लगने से मौत हो गई सिपाही के परिजनों ने चौकी इंचार्ज पर अपनी प्राइवेट रिवाल्वर से ह्त्या करने का आरोप लगाया है क्योंकि चौकी इंचार्ज से उनका विवाद चल रहा था। इंचार्ज की प्राइवेट रिवाल्वर मौके पर पड़ी थी जबकि खुद चौकी इंचार्ज मौके से गायब थे।
कानपुर देहात: यहां दो महीने पहले भी एक सिपाही की रात में ड्यूटी करते गोली लगने से मौत हुई थी तब उसके एक साथ के सिपाही पर हत्या करने का आरोप लगा था। और आज फिर बाघपुर पुलिस चौकी में एक पुलिस की रिवाल्वर से गोली लगने से मौत का मामला सामने आया है। बीते दो महीने में इस तरह दो सिपाही की डियूटी के समय गोली लगने से मौत हुई है दोनों में ह्त्या का आरोप पुलिस पर ही लगा है।
ये है पूरा मामला
कानपुर देहात की बाघपुर पुलिस चौकी में शनिवार को एक सिपाही की संदिग्ध हालत में गोली लगने से मौत हो गई सिपाही के परिजनों ने चौकी इंचार्ज पर अपनी प्राइवेट रिवाल्वर से ह्त्या करने का आरोप लगाया है क्योंकि चौकी इंचार्ज से उनका विवाद चल रहा था। इंचार्ज की प्राइवेट रिवाल्वर मौके पर पड़ी थी जबकि खुद चौकी इंचार्ज मौके से गायब थे।
ये भी पढ़ें— मणिकर्णिका के प्रोड्यूसर कमल जैन की हालत गंभीर, हुई ये बीमारी
कानपुर देहात शिवली थाना क्षेत्र की चौकी बाघपुर में सिपाही महेंद्र का शव शनिवार को चौकी के अंदर कमरे में संदिग्ध हालत में पड़ा मिला। महेंद्र के मत्थे के बीचोंबीच गोली का निशान था उसकी बाड़ी चौकी के अंदर चौकी इंचार्ज केपी सिंह के बेड पर पड़ी थी जबकि चौकी इंचार्ज का प्राइवेट रिवाल्वर भी मौके पर पड़ा सबसे बड़ी हैरानी ये थी खुद चौकी इंचार्ज मौके से गायब थे।
परिजनों का आरोप
महेंद्र के परिजनों का सीधा आरोप है कि चौकी इंचार्ज काफी दिनों से महेंद्र को परेशान कर रहे थे ये बात उन्होंने अपनी पत्नी और भाई सबको बताई थी इसी से साफ़ लगता है की चौकी इंचार्ज केपी सिंह ने अपनी रिवाल्वर से उनकी ह्त्या कर दी हत्या के बाद वह मौके से फरार हो गया। वहीं पुलिस के आलाधिकारी सिपाही की मौत की हर स्तर पर जांच कर रहे है कानपूर देहात के एसएसपी राधेश्याम तो बगैर पूरी जांच के ही सिपाही की मौत को सुसाइड करार देने की कोशिस में लगे है जबकि परिजन सीधे सीधे ह्त्या का आरोप लगा रहे हैं।
ये भी पढ़ें— आयुष्मान योजना के पात्रों में BJP नेेता नरेेेश अग्रवाल और पूर्व मंत्री का भी नाम शामिल
सिपाही की मौत की परिस्थितियां भी इसी दिशा में इशारा कर रही हैं आखिर जब सिपाही को चौकी इंचार्ज की प्राइवेट रिवाल्वर से गोली लगी तो सवाल यही खड़ा होता है यह रिवाल्वर सिपाही की बाड़ी के पास कहां से आई और फिर चौकी इंचार्ज मौके पर क्यों नहीं था। बहरहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्यवाही की बात कह रही है| सबसे बड़ी हैरानी वाली बात एसएसपी ने बगैर सुसाइड नोट और बगैर पोस्टमार्टम के ही सिपाही की मौत को आत्महत्या करार दे दिया है।
मृतक सिपाही के भाई ने कहा...
मृतक सिपाही के भाई देवेंद्र सिंह ने कहा कि मेरे भाई ने बताया था की चौकी इंचार्ज उनको परेशान कर रहे हैं उनकी मौत आज चौकी इंचार्ज की प्राइवेट रिवाल्वर से हुई है उनकी हत्या की गई है इसमें रिपोर्ट दर्ज करके चौकी इंचार्ज की पूरी जांच होनी चाहिए आखिर वह मौके से कहां गायब हैं।
ये भी पढ़ें— CBI ने चर्चित व्यापम घोटाला में 26 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया
एसपी कानपुर देहात राधेश्याम ने बताया कि ये दीवान महेंद्र पाल वर्मा थे यह चौकी में रहते थे इन्होने आज चौकी इंचार्ज की प्राइवेट रिवाल्वर से सुसाइड कर लिया अभी तक जांच में यही आ रहा है। उन्होंने पहले दो घंटे पहले पत्नी से बात भी की थी चौकी इंचार्ज आईजी की मीटिंग में गए हैं। उनकी रिवाल्वर यहीं थी।