×

पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज, बाराबंकी में पुलिस ने कराया मॉकड्रिल

बाराबंकी की पुलिस लाइन ग्राउण्ड पर जहां आज पुलिस ने दंगा रोकने , अराजकतत्वों को रोकने और किसी भी अप्रिय घटनाओं पर काबू पाने का अभ्यास किया। इस मॉकड्रिल के बाद पुलिस अधीक्षक ने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

Newstrack
Published on: 17 March 2021 6:59 PM IST
पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज, बाराबंकी में पुलिस ने कराया मॉकड्रिल
X
पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज, बाराबंकी में पुलिस ने कराया मॉकड्रिल

बाराबंकी : पंचायत चुनाव को लेकर जहां सभी विभाग अपनी व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं वहीं पुलिस ने भी अपनी तैयारियों को लेकर पेंच कसने शुरू कर दिए हैं। इसी बात को लेकर आज पुलिस ने मॉकड्रिल किया और अपनी तैयारियों को परखा।

एसपी ने कराया मॉकड्रिल

बाराबंकी जनपद में अराजकतत्वों की पुलिस से भिडन्त , पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी , दंगाईयों पर पुलिस की चटखती लाठियां , पुलिस द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से काबू करने की कोशिश , पुलिस पर पत्थरबाज़ी करने के लिए रखें पत्थर और पुलिस से दंगाईयों के होते दो - दो हाथ। दिखने में यह बिलकुल असली दंगे जैसा प्रतीत होता है मगर इसकी स्क्रिप्ट पहले से तैयार कर ली गयी थी क्योंकि आगामी पंचायत चुनाव में ऐसा हो सकता है और यह उसी का एक मॉकड्रिल था।

बाराबंकी की पुलिस लाइन ग्राउण्ड पर हुई मॉकड्रिल

यह सब हुआ बाराबंकी की पुलिस लाइन ग्राउण्ड पर जहां आज पुलिस ने दंगा रोकने , अराजकतत्वों को रोकने और किसी भी अप्रिय घटनाओं पर काबू पाने का अभ्यास किया। इस मॉकड्रिल के बाद पुलिस अधीक्षक ने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2021/03/barabanki.mp4"][/video]

ये भी पढ़े....बस्ती- छात्रों के खिले चेहरे, प्रेरणा ज्ञानोत्सव में डीएम ने बांटे सर्टिफिकेट

आने वाले पंचायत चुनाव के लिए की गई मॉकड्रिल

इस दौरान बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि आज मॉकड्रिल किया गया है। सभी को यह अभ्यस्त किया गया है कि गैस के रिसाव के बीच कब तक रह सकते है। पत्थर बाज़ी को कितनी देर तक बर्दास्त कर सकते हैं। आने वाले पंचायत चुनाव में सामना करना पड़ सकता है। पूरी पुलिस फोर्स को किसी भी स्थिति से तैयार रहने के लिए यह मॉकड्रिल कराया गया है। यह इसलिए भी जरुरी है क्योंकि उनके पुलिसकर्मियों की आदत कहीं छूट न जाए और बाड़ी प्रोटेक्टर सहित सभी सुरक्षा के बंदोबस्त में वह आगे रहें।

रिपोर्ट : सरफराज वारसी

ये भी पढ़े....UP में होता है देश के 83 प्रतिशत आम का उत्पादन, जानें सबसे पसंदीदा प्रजाति

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story