TRENDING TAGS :
शर्मनाक! थाने में पंचायत कर रेप पीड़िता की लगाई कीमत, मामला रफा दफा करने का बनाया दबाव
यूपी के शाहजहांपुर में पुलिस का एक बेशर्म चेहरा सामने आया है। जहां पुलिस ने थाने मे बैठकर रेप पीड़िता की ही पंचायत कर दी। जब पीड़िता थाने में शिकाय
शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में पुलिस का एक बेशर्म चेहरा सामने आया है। जहां पुलिस ने थाने मे बैठकर रेप पीड़िता की ही पंचायत कर दी। जब पीड़िता थाने में शिकायत करने पहुंची तो पुलिस ने आरोपी को वहां बुलाकर दोनों की आमने सामने बात करवाई। और फिर पीड़िता की 20 हजार कीमत लगा डाली। जब पीड़िता ने पैसे लेने से इनकार किया तो बेरहम पुलिस ने आरोपी के सामने ही उसे थाने से भगा दिया।
- पीड़िता के मुताबिक़ जब वो खेत से शौच कर के लौट रही थी तभी हीरा नाम के माली ने उसको वहां दबोच लिया और मुंह बांध कर रेप किया।
- युवती के विरोध करने के बावजूद उसकी हैवानियत नहीं रुकी। और अंत में वो उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।
- युवती ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी।आरोपी के साथ मिलकर पुलिस ने बनाया मामला रफा दफा करने का दबाव
-पुलिस ने रेप पीड़िता की 20 हजार कीमत भी लगाई। मगर पीड़िता ने पैसे लेने से इनकार कर दिया।
- वहां एसपी सिटी दिनेश कुमार ने उसकी पूरी मदद करते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है।
- साथ ही पंचायत करने वाले पुलिस की क्लास भी लगाई जाएगी।