TRENDING TAGS :
आगरा के रेड लाइट एरिया में पुलिस का छापा, 11 युवतियों समेत 5 युवक गिरफ्तार
शहर के थाना छत्ता का ये कश्मीरी बाजार इलाका है। यहां अचानक भगदड़ मच गई जब एकदम से बड़ी संख्या में पुलिस के आलाधिकारी वहां पहुँच गए। यहां पर कोठों में देह व्यपार का धंधा होता है। यहां कुछ ऐसी ल
आगरा: शहर के थाना छत्ता का ये कश्मीरी बाजार इलाका है। यहां अचानक भगदड़ मच गई जब एकदम से बड़ी संख्या में पुलिस के आलाधिकारी वहां पहुँच गए। यहां पर कोठों में देह व्यपार का धंधा होता है। यहां कुछ ऐसी लडकियां होती है जो मज़बूरी में कदम रखती हैं वहीं कुछ ऐसी हैं जिनको किसी तरह बहला फुसलाकर यहां लाकर बेच दिया जाता है। आज (24 मई ) पुलिस ने गुप्त सूचना पर यहां छापा मार 11 युवतियों और 5 अन्य लोगों को हिर्सत में लिया है।
ये भी पढ़ें ... कश्मीर में जीप पर बांधे गए युवक का बयान, कहा- ‘पत्थरबाज नहीं…छोटा आदमी हूं मैं ‘
जबरन बंधक बनाया गया
- आगरा के कश्मीरी बाजार में कुछ लड़कियों को बंधक बनाकर उनसे जबरन देह व्यापार का धंधा कराया जाता है।
- ये जानकारी आगरा पुलिस को दी गई जिसके बाद एक पुलिस टीम का घठन कर जिस्म फरोशी के अड्डो पर छापा मारा गया ।
- अंदर से दरवाजा बंद होने पर सीडियों के जरिए और ताला तोड़कर पुलिस ने यहां से संचालिकाओं, 11 लड़कियों और पांच युवकों को गिरफ्तार किया है।
- छापे की सूचना पर बाजार में अफरा तफरी मच गई और कई कोठों पर चल रहे देह व्यापार के धंधे करने वाले छुपे रास्ते से फरार हो गए ।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक
- एस पी सिटी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि जानकारी मिलने पर ये छापा मार कोठा संचालिका, 11 युवतियों और पांच युवकों को गिफ्तार किया गया है ।
- देह व्यापार का धंधा करने वाली युवतियों में नेपाल और पश्चिम बंगाल की रहने वाली ज्यादा लडकियां है।
- इनमें चार युवतियां ऐसी थी जिनको प्रेम जाल में फांस कर आगरा लाया गया और बदनाम कोठे पर बेचकर जिस्म फरोशी के दलदल में ढकेल दिया गया।