TRENDING TAGS :
किराए के फ्लैट में लड़के-लडकियां करते थे अश्लीलता, पड़ोसी की शिकायत पर पुलिस ने धर दबोचा
शहर के ओ-पॉकेट में एक मकान में पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने तीन युवक और युवितियों को संदिगध हालत में पकड लिया। पुलिस ने युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मेरठ: मेरठ के गंगानगर शहर के ओ-पॉकेट में एक मकान में पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने तीन युवक और युवतियों को संदिग्ध हालत में पकड़ लिया। पुलिस ने युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
-गंगानगर ओ पॉकेट में पड़ोसी की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की।
-लोगों का कहना है कि यहां कई महीनों से युवक-युवतियों का आना जाना है।
-यहां पुलिस के पहुंचने पर युवक-युवतियों ने भागने की कोशिश भी की। लेकिन पुलिस ने उन्हे दबोच लिया।
-पुलिस ने युवतियों के परिजनों को फोन पर सूचना दे कर बुलाया।
क्या बोले तीनों युवक
-पुलिस की पूछताछ में युवकों ने अपना नाम अर्जुन डागर, ऋषभ शर्मा निवासी राजेंद्र नगर, पंकज निवासी जंगेठी बताया।
-उन्होने बताया कि वह फेसबुक पर लडकियों को अपने झांसे में फंसाते थे।
होंगे बयान दर्ज
-पुलिस ने तीनों युवतियों के महिला थाने में 161 के बयान कराकर उन्हे परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।
-युवतियों के 164 के बयान होंगे।उनके परिजनों ने युवकों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बीए, एलएलबी के है छात्र
-युवक अलग-अलग कॉलेज से पढाई कर रहे है। अर्जुन डागर गंगानगर के एक कॉलेज में बीए एलएलबी का छात्र है।
-ऋषभ मेरठ के एक कॉलेज से इंटर कर रहा है। पंकज गंगानगर के एक कॉलेज से बीए एलएलबी कर रहा है।
-तीनों युवतियां शहर के कॉलेज में इंटर और बीकॉम की छात्रा है।
-एक युवती दिल्ली के पब्लिक स्कूल से पढ़ाई कर रही है।
-इन्होने ओ पॉकेट में मकान किराए पर ले रखे थे।