TRENDING TAGS :
कानपुर में कोतवाली बना तालाब, हवालात में कैदी कुर्सियों पर बैठकर बिता रहे दिन
कानपुर में मंगलवार सुबह से शुरू हुई मूसलाधार बारिश का सिलसिला बुधवार दोपहर तक जारी रहा। इस तेज बारिश से आम जनता ही नहीं बल्कि पुलिस भी परेशान है।
कानपुर : कानपुर में मंगलवार सुबह से शुरू हुई मूसलाधार बारिश का सिलसिला बुधवार दोपहर तक जारी रहा। इस तेज बारिश से आम जनता ही नहीं बल्कि पुलिस भी परेशान है।
यह मामला बाबू पुरवा कोतवाली का है, जहां पुलिस की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कोतवाली आने वाले पुलिसकर्मियों की सूरत आजकल बदली-बदली नजर आ रही है। उनके पैंट घूटने तक चढ़े होते है। वहीं हवालात के अंदर पानी भर जाने के कारण कैदी भी कुर्सी पर टांगे ऊपर किए बैठे हैं।
तालाब में तब्दील कोतवाली
कोतवाली में बना माल गोदाम किसी स्विमिंगपूल से कम नहीं लगता हैl लेकिन सोचने वाली बात यह है कि बरसात से पहले इन सब हालातों का ध्यान क्यों नहीं दिया जाता है l जब बरसात होती है तो कोतवाली तालाब में तब्दील हो जाता है l अधिकारी हाथ पर हाथ धरे और टांगे ऊपर किए बैठे रहते हैं। फिर उन्हें चोख पड़े नाले की याद आती है और उसकी सफाई करवाई जाती हैl
आगे की स्लाइड्स में पढ़े पूरी खबर...
लाखों का माल बर्बाद
फिलहाल, इस बारिश ने बाबु पुरवा कोतवाली को पानी से लबालब भर दिया है l माल खाने से मुन्शियाने तक पानी भरा हुआ हैl अब कोतवाली में मौजूद सिपाही रिकार्ड खराब होने और रजिस्टरों को सुरक्षित स्थान पर रखने में जुटे है l वहीं माल गोदाम में लिखापढ़ी में लाखों का माल जमा है वह सब बर्बाद हो रहा है l
ऐसा ही रहेगा हाल
बाबुपुरवा कोतवाली कानपुर दक्षिण की अति व्यस्त रहने वाली कोतवाली है। इस कोतवाली के अधिकतर इलाके अति संवेदनशील हैl अब ऐसे में यदि इस क्षेत्र को किसी तरह का विवाद हो जाए तो पुलिस को खुद को तैयार करने में काफी समय लग जाएगा l अब सोचने वाली बात यह है कि जब सरकारी बिल्डिंग का यह हाल है तो शहर वासियों का क्या हाल होगा l
आगे की स्लाइड्स में जानें क्यों भरता है पानी
आखिर क्यों भरता है पानी ?
बाबुपुरवा कोतवाली में पानी भरने की वजह यह है कि जब यह कोतवाली बनी थी तब यशोदा नगर बाईपास से टाटमिल चौराहे को जाने वाली सड़क का लेबल बराबर थाl लेकिन बदलते समय के साथ इस सड़क का चौड़ीकरण हुआ और सड़क लगभग 4 फिट ऊंची हो गई। लेकिन बाबुपुरवा कोतवाली का लेबल 4 फिट नीचे हो गयाl इसके साथ ही बाबुपुरवा कोतवाली और पीछे बनी पुलिस लाइन का पानी सीवर लाइन से होकर नाले को जाता है l इसके साथ ही चोख पड़ा नाला कोढ़ में खाज का काम करता है l
इस स्थिति में जो बारिश होती है तोऊंची बनी सड़क का पानी सीधे कोतवाली के अंदर घुसता है। वहीं कोतवाली के पीछे बनी पुलिस लाइन का भी पानी कोतवाली की तरफ आता है l यह पानी सीवर लाइन में नहीं जा पाता है जिसकी वजह से यह कोतवाली तालाब में तब्दील हो जाती है l फिलहाल कोतवाली की इस दुर्दशा के बारे में कोई भी जिम्मेदार अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नही है l
आगे की स्लाइड्स में देखें संबंधित फोटोज...