TRENDING TAGS :
इसे कहते है ईमानदारी: आरोपियों को खुला छोड़ सोती रही पुलिस, फिर भी नहीं भागे कैदी
एक तरफ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ सूबे में कानून व्यवस्था सुदृढ बनाने का दावा करते नही थक रहे, वहीं दूसरी तरफ उनकी पुलिस इस दावे पर पलीता लगा रही है।
बागपत: एक तरफ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ सूबे में कानून व्यवस्था सुदृढ बनाने का दावा करते नही थक रहे, वहीं दूसरी तरफ उनकी पुलिस इस दावे पर पलीता लगा रही है। नजारा बागपत शहर कोतवाली का है जहां पुलिस ऑन ड्यूटी होने के बावजूद मजे की नींद सो रही है। अब अगर ऐसा ही चलता रहा तो आरोपियों की चांदी तो होगी ही।
क्या है पूरा मामला ?
- तसवीरें बागपत कोतवाली की हैं जिन्हे देख कर आप सारा माजरा खुद समझ जाएंगे।
- कोतवाली में तैनात सिपाही नींद में इस कदर मशगूल हैं कि उन्हें ना तो कैदियों की परवाह है ना किसी की।
-अब अगर पुलिस इस कदर बेपरवाह ओर पस्त रहेगी तो अपराधी क्यो मस्त नहीं होंगे।
वीडियो हुआ वायरल
पुलिसकर्मियों की इस लापरवाही का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने यूपी की कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है जिससे यह कहना गलत नही होगा कि यूपी की कानून व्यवस्था इन दिनों राम भरोसे है।