×

पावर कार्पोरेशन PF घोटाले के विरोध में बिजली कर्मियों का धरना कल

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति और पावर कारपोरेशन प्रबन्धन के बीच सोमवार को हुई वार्ता बेनतीजा रही। संघर्ष समिति ने प्राविडेन्ट फण्ड घोटाले की सीबीआई से जांच कराने की मुख्यमंत्री की घोषणा का स्वागत किया

Vidushi Mishra
Published on: 4 Nov 2019 10:33 PM IST
पावर कार्पोरेशन PF घोटाले के विरोध में बिजली कर्मियों का धरना कल
X

लखनऊ। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति और पावर कारपोरेशन प्रबन्धन के बीच सोमवार को हुई वार्ता बेनतीजा रही। संघर्ष समिति ने प्राविडेन्ट फण्ड घोटाले की सीबीआई से जांच कराने की मुख्यमंत्री की घोषणा का स्वागत किया लेकिन चेयरमैन पावर कारपोरेशन से वार्ता बेनतीजा रहने के बाद संघर्ष समिति ने प्राविडेन्ट फण्ड घोटाले के विरोध में और अन्य समस्याओं के समाधान के लिए मंगलवार पांच नवम्बर को शक्ति भवन मुख्यालय सहित सभी जिला व परियोजना मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करने तथा आगामी 18 व 19 नवम्बर को 48 घण्टे का कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया है।

फण्ड के निवेश की गाइडलाइन्स का उल्लंघन

पावर कारपोरेशन प्रबन्धन व संघर्ष समिति के पदाधिकारियों के बीच यूपी पावर सेक्टर इम्प्लाइज ट्रस्ट की धनराशि के घोटाले और निजीकरण, वेतन विसंगतियों, सभी रिक्त पदों पर भर्ती, संविदा कर्मियों का नियमितीकरण और पुरानी पेन्शन बहाली सहित कई मांगों पर चर्चा हुई। संघर्ष समिति का कहना है कि पावर कारपोरेशन प्रबन्धन ने स्वयं स्वीकार किया है कि ट्रस्ट द्वारा लागू गाइडलाइन्स का पालन नहीं किया जा रहा है

तथा फण्ड के निवेश की गाइडलाइन्स का उल्लंघन किया जा रहा है और 99 प्रतिशत से अधिक धनराशि केवल तीन हाउसिंग फाइनेन्स कम्पनियों में निवेशित कर दी गयी हैं। जिसमें 65 प्रतिशत से अधिक केवल दीवान हाउसिंग फाइनेन्स लि. में निवेशित की गयी है।

प्रबन्धन ने यह स्वीकार किया कि तीनों हाउसिंग फाइनेन्स कम्पनियां अनुसूचित बैंकिग की परिभाषा में नहीं आती हैं और इनमें किया गया निवेश नियम विरूद्ध व असुरक्षित है।

धनराशि के भुगतान की जिम्मेदारी

पावर कारपोरेशन प्रबन्धन द्वारा घोटाले की स्वीकारोक्ति के बाद संघर्ष समिति ने मांग की कि यूपी पावर सेक्टर इम्प्लाइज ट्रस्ट में निवेशित पूरी धनराशि के भुगतान की जिम्मेदारी उप्र सरकार उसी प्रकार ले जैसे वर्ष 2000 में उप्र. राज्य विद्युत परिषद के विघटन के समय राज्य सरकार ने समस्त पेन्शन, गे्रच्युटी और सेवा निवृत्ति देयों की सारी जिम्मेदारी ली थी।

पावर कारपोरेशन प्रबन्धन के समक्ष संघर्ष समिति ने यह बात भी उठाई कि यूपी पावर सेक्टर इम्प्लाइज ट्रस्ट का पुनर्गठन कर इसमें संघर्ष समिति के प्रतिनिधि रखे जाये और ट्रस्ट में निवेशित समस्त धनराशि का पूरा विवरण लिखित तौर पर संघर्ष समिति को दिया जाये।

साथ ही संघर्ष समिति ने यह भी कहा कि कर्मचारियों के जीपीएफ व सीपीएफ भुगतान को ईपीएफओ में हस्तान्तरित करने के बजाय ट्रस्ट की कार्यप्रणाली पारदर्शी बनायी जाये और इसकी नियमित बैठक कर उसके कार्यवृत्त सार्वजनिक किये जायें।

संघर्ष समिति ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि सीबीआई की निष्पक्ष जांच के लिए डीएचएफएल कम्पनी में निवेश के जिम्मेदार पावर कारपोरेशन के चेयरमैन व प्रबन्ध निदेशक को तत्काल हटाया जाये। उल्लेखनीय है कि मार्च 2017 से दिसम्बर 2018 के बीच डीएचएफएल कम्पनी में लगभग 4122 करोड़ रुपये का निवेश वर्तमान चेयरमैन और एमडी के कार्यकाल में ही हुआ है।

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story