×

राम मंदिर के लिए 21 अक्टूबर को तोगड़िया की अगुवाई में AHP करेगा अयोध्या कूच

Aditya Mishra
Published on: 1 Sept 2018 2:53 PM IST
राम मंदिर के लिए 21 अक्टूबर को तोगड़िया की अगुवाई में AHP करेगा अयोध्या कूच
X

जौनपुर: हिन्दूवादी नेता व अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष डा. प्रवीण तोगड़िया ने केन्द्र की भाजपा सरकार एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने राम मंदिर पर अल्टीमेटम देते हुए ऐलान किया है कि यदि सरकार ने विजया दशमी (18 अक्टूबर 2018) तक मन्दिर बनाने का रास्ता साफ नही किया तो वह 21 अक्टूबर को लखनऊ से अयोध्या के लिए कूच करेंगे।

तोगड़िया ने ये बातें जौनपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने ये भी कहा की अयोध्या के लिए कूच करने से पहले देश के एक करोड़ गावों मे जाकर 30 करोड़ हिन्दुओं से संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर लेंगे और मन्दिर का निर्माण कराकर ही रहेंगे।

केंद्र सरकार को याद दिलाया वादा

तोगड़िया ने कहा कि राम मन्दिर आन्दोलन की शुरूआत के समय भाजपा ने वादा किया था कि जब केन्द्र एवं प्रदेश में भाजपा की सरकार बन जायेगी तो कानून बनाकर मन्दिर का निर्माण करा दिया जायेगा। आज केन्द्र एवं प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार है इसके बाद भी भाजपा राम मन्दिर निर्माण के अपने वादे को पूरा नही कर रही है।

वादे से मुकरने का आरोप

तोगड़िया ने कहा, जब राम मन्दिर आन्दोलन शुरू किया गया था उस समय भी मामला न्यायालय मे विचाराधीन था। उस समय देश के आठ करोड़ हिन्दुओं से सवा-सवा रूपये लेकर, इसके साथ ही 30 करोड़ हिन्दुओं से शिलापूजन कराकर, लाखों हिन्दुओं से कारसेवा कराने के साथ ही सैकड़ों हिन्दुओ का बलिदान कराकर भाजपा ने दावा किया था कि पूर्ण बहुमत की सरकार बनते ही मन्दिर के निर्माण का रास्ता प्रशस्त करा दिया जायेगा।

यह भाजपा का लिखित वादा था, आडवानी की यात्रा का वादा था, उनकी राष्ट्रीय कार्यकारणी का प्रस्ताव था लेकिन आज भाजपा अपने वादे से मुकर गयी है। केन्द्र में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार के साढ़े चार साल बीत गये लेकिन सरकार द्वारा आज तक कुछ भी नहीं किया गया।

राम मन्दिर के निर्माण के लिए कानून क्यों नही: तोगड़िया

डा. तोगड़िया ने सरकार से सवाल किया कि जब सरकार सदन में जीएसटी एवं ट्रिपल तलाक पर बिल लाकर कानून बना सकती है तो राम मन्दिर के निर्माण के लिए कानून क्यों नहीं बनाया गया। क्या मन्दिर का निर्माण कराने के लिए यहां पर इमरान खान आयेंगे?

ये भी पढ़ें...तोगड़िया का बीजेपी सरकार पर हमला, बोले-बनना था मंदिर के वकील, बन गए मुस्लिम बीवियों के वकील

भाजपा के लिए 500 करोड़ का ऑफिस, भगवान के लिए टाट

तोगड़िया यही पर नहीं, उन्होंने सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि भाजपा 500 करोड़ की लागत से दिल्ली में भाजपा का कार्यालय बनवा सकती है लेकिन मन्दिर नहीं बनवा सकती है। आज भी श्री राम जी टाट के घर में है उनके लिए भी एक घर बनवा दो भाई। एक सवाल के जबाब मे उन्होने कहा कि वह किसी भी दले के सदस्य कभी भी नही रहे है हां हिन्दुत्व एवं राम मन्दिर के निर्माण की लड़ाई शुरू से लड़ता चला आ रहा हूं हिन्दुओं के सम्मान की लड़ाई आगे भी लड़ता रहूंगा।

विहिप छोड़ अहिप बनाने की ये है वजह

विहिप को छोड़कर अहिप बनाने के सवाल पर डा. तोगड़िया के दिल का दर्द छलक कर सामने आ गया। उन्होंने कहा कि 32 सालो तक विहिप उनके जीवन प्राण था उसे छोड़ने पर दुःख हुआ। लेकिन सत्ता में बैठे मदान्द लोग संसद में मेरे उपर दबाव डालकर मजबूर कर रहे थे कि हम मन्दिर मुद्दा छोड़ दे। हमने मन्दिर मुद्दा नहीं छोड़ा बल्कि विहिप संगठन को ही छोड़ दिया।

इन दो मुद्दों के लिए होगी आगे की लड़ाई

डा. तोगड़िया ने कहा कि आगे हमारी दो लड़ाई होगी एक तो राम मन्दिर निर्माण, दूसरा हम किसानो के कर्ज मुक्ति की लड़ाई लड़ेगे। सी 2 खर्च का कम से कम डेढ़ गुना मुल्य किसानो का दिलायेगे। इसके लिए पूरे देश में इनके लिए संघर्ष करेगे। अभी 15 अगस्त को मध्यप्रदेश बलसर में जहां पुलिस की गोलियों से 7 किसानो की हत्या कर दी गयी वहां पर 183 किसान संगठनो के यात्रा का उद्घाटन करके आया हूं और सितम्बर माह में छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में किसानो के लिए 300 किमी की यात्रा करने जा रहा हूं।

एनआरसी पर सरकार दिखाये पराक्रम

एनआरसी के सवाल पर डा. तेगडिया ने कहा कि सरकार वोट की राजनीति न करे बल्कि इस मुद्दे पर पराक्रम दिखाये साथ ही कहा कि लिस्ट तो कोई भी बना सकता है आज दिल्ली और असम दोनो जगह भाजपा की सरकार है सरकार में दम है तो घुसपैठियों को बाहर निकाले देश में तीन करोण बंगला देशी घुसपैठिये है डा. तोगड़िया ने दावा किया कि दिल्ली, लखनऊ, अहमदाबद, जयपुर हर जगह घुसपैठिये मौजूद है इन्हे बाहर निकाल कर दिखाओ, इनके नाम पर कमायी करना बन्द करो।

राफेल मे हुई लूट

राफेल मामले की चर्चा करने पर डा. तोगड़िया ने कहा कि सरकार 10 रूपये का सामान 40 रूपये में खरीद रही है तो बताये कि तीस रूपया किसकी जेब में गया है। सरकार को जबाब देना पड़ेगा। लूट का खेल तो साफ नजर आ रहा है।

डा. तोगड़िया पर खुपिया तंत्र की रही नजर

अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष डा. प्रवीण तोगड़िया के जौनपुर आगमन पर प्रशासन चैकन्ना रहा जिले की खुपिया ऐजेन्सी के लोगों की सक्रियता नजर आयी थी उनके कार्यक्रम के दौरान विभाग के लोग अपनी पैनी नजर गड़ाये लगे रहे।

ये भी पढ़ें...प्रवीण तोगडि़या का ऐलान: 21 अक्‍टूबर को चलो लखनऊ, नहीं सहेंगे ये ज्‍यादती…

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story