TRENDING TAGS :
मॉरीशस के पीएम ने बाबा विश्वानाथ के दरबार में टेका मत्था, देखी गंगा आरती
15वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शिरकत करने वाराणसी पहुंचें मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ शाम को बाबा विश्वनाथ के दरबार में पहुंचें। यहां पर उन्होंने सपरिवार बाबा विश्वानाथ के मंदिर में शीश नवाया। उन्होंने षडोषोपचार विधि से बाबा विश्वनाथ का विधिवत पूजन किया और अपने परिवार सहित मारीशस के लिए मंगलकामना की।
वाराणसी : 15वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शिरकत करने वाराणसी पहुंचें मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ शाम को बाबा विश्वनाथ के दरबार में पहुंचें। यहां पर उन्होंने सपरिवार बाबा विश्वानाथ के मंदिर में शीश नवाया। उन्होंने षडोषोपचार विधि से बाबा विश्वनाथ का विधिवत पूजन किया और अपने परिवार सहित मारीशस के लिए मंगलकामना की। इस दौरान उनके साथ सूबे के नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद रहे।
ये भी देखें : प्रवासी भारतीय सम्मेलन मे PM मोदी ने कही ये बड़ी बातें
गंगा आरती देख विभोर हुए मेहमान
इस दौरान मॉरीशस के डेलिगेट्स ने गंगा आरती भी देखी। दशाश्वमेध घाट पर पहले मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने किया वैदिक रीति से मां गंगा का पूजन किया। गंगा सेवा निधि के 9 ब्राह्मणों ने उन्हें मां गंगा का पूजन किया। इसके बाद 200 डेलीगेट ने मां गंगा की महाआरती को देखा। इस मौके पर प्रवासी भारतीयों को विशेष तौर पर प्रसाद दिया गया। इस दौरान दशाश्वमेध घाट को भव्य रूप से सजाया गया है। प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान यहां पर विशेष आरती की जा रही है।
ये भी देखें :मौजूदा दौर के यज़ीद हैं वसीम रिजवी, हुकूमत किनाराकशी करे वरना इलेक्शन में भुगतना पड़ेगा खामियाजा: मौलाना अदीब