×

मॉरीशस के पीएम ने बाबा विश्वानाथ के दरबार में टेका मत्था, देखी गंगा आरती

15वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शिरकत करने वाराणसी पहुंचें मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ शाम को बाबा विश्वनाथ के दरबार में पहुंचें। यहां पर उन्होंने सपरिवार बाबा विश्वानाथ के मंदिर में शीश नवाया। उन्होंने षडोषोपचार विधि से बाबा विश्वनाथ का विधिवत पूजन किया और अपने परिवार सहित मारीशस के लिए मंगलकामना की।

Rishi
Published on: 22 Jan 2019 8:40 PM IST
मॉरीशस के पीएम ने बाबा विश्वानाथ के दरबार में टेका मत्था, देखी गंगा आरती
X

वाराणसी : 15वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शिरकत करने वाराणसी पहुंचें मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ शाम को बाबा विश्वनाथ के दरबार में पहुंचें। यहां पर उन्होंने सपरिवार बाबा विश्वानाथ के मंदिर में शीश नवाया। उन्होंने षडोषोपचार विधि से बाबा विश्वनाथ का विधिवत पूजन किया और अपने परिवार सहित मारीशस के लिए मंगलकामना की। इस दौरान उनके साथ सूबे के नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद रहे।

ये भी देखें : प्रवासी भारतीय सम्मेलन मे PM मोदी ने कही ये बड़ी बातें

गंगा आरती देख विभोर हुए मेहमान

इस दौरान मॉरीशस के डेलिगेट्स ने गंगा आरती भी देखी। दशाश्वमेध घाट पर पहले मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने किया वैदिक रीति से मां गंगा का पूजन किया। गंगा सेवा निधि के 9 ब्राह्मणों ने उन्हें मां गंगा का पूजन किया। इसके बाद 200 डेलीगेट ने मां गंगा की महाआरती को देखा। इस मौके पर प्रवासी भारतीयों को विशेष तौर पर प्रसाद दिया गया। इस दौरान दशाश्वमेध घाट को भव्य रूप से सजाया गया है। प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान यहां पर विशेष आरती की जा रही है।

ये भी देखें :मौजूदा दौर के यज़ीद हैं वसीम रिजवी, हुकूमत किनाराकशी करे वरना इलेक्शन में भुगतना पड़ेगा खामियाजा: मौलाना अदीब

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story