×

Prayagraj: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत खोले गए 230 ओपन जिम, अब खुली हवा में व्यायाम कर रहे बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं

Prayagraj News Today: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार खेलो इंडिया अभियान को गति देने एवं नागरिकों के स्वास्थ्यवर्धन हेतु प्रयागराज शहर में 230 से अधिक स्थानों पर ओपन एयर जिम लगाए गए है।

Syed Raza
Report Syed Raza
Published on: 15 Sept 2022 7:42 PM IST
Prayagraj News
X

ओपन जिम में व्यायाम करते लोग (न्यूज नेटवर्क)

Prayagraj News: खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को खेल की सुविधा उपलब्ध कराना योगी सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। प्रदेश की योगी सरकार खेलो इंडिया अभियान को गति देने एवं नागरिकों के स्वास्थ्यवर्धन हेतु प्रयागराज शहर में 230 से अधिक स्थानों पर ओपन एयर जिम लगाए गए है। यह जिम नियमित व्यायाम के लिए नागरिकों को प्रोत्साहित करते हैं। अत्यधिक संख्या में ओपन एयर जिम का प्रयोग नागरिकों द्वारा किया जा रहा है। नगर निगम के अनुसार शहर में पार्कों की संख्या 350 से अधिक है। इसमें से 200 पार्कों सहित अलग-अलग स्थानों पर यह सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है।



मिशन स्मार्ट सिटी योजना के तहत जिले में ओपेन एयर जिम से लोग सेहत बना रहे है। इसके अलावा खासकर बच्चों के लिये ओपेन एयर जिम मनोरंजन का साधन भी बना हुआ है। पार्कों में ओपन एयर जिम बन चुके हैं। इन पार्कों में जिम का इस्तेमाल करने पर कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। ओपेन एयर जिम में पैरलर बार, चिन अप और डंपिंग बार, स्टैडिंग वेस्ट ट्रेनर, सोल्डर व्हील(डबल), स्पेस वाल्कर, बाइ सकिलिंग, लेग प्रेस(डबल), रॉविंग मशीन, पुल चेयर(डबल), चेस्ट प्रेस(डबल), स्केलिंग लैडर व सिर अप बेंच जैसी और कई मशीनें लगाई गई है। मिशन स्मार्ट सिटी योजना के तहत सिटी में लगे ओपेन एयर जिम का लाभ राह चलते लोगों को मिलने लगा है।



रोड पर पार्को में लगे जिम का लाभ युवा, बच्चे यहां तक 60 वर्ष के ऊपर के लोग भी एक्सरसाइज करते दिखायी पड़ जाते हैं। वहीं योगी सरकार की इस योजना की स्थानीय लोग जमकर तारीफ कर रहे है। पार्कों में व्यायाम करने के लिए कई प्रकार की मशीनें लगाई गईं, जिनका इस्तेमाल बच्चे से लेकर हर वर्ग के लोग कर रहे हैं। खास तो यह है कि सड़क, चौराहे, खुले स्थानों पर लगे जिम का लाभ लोग ले रहे हैं। चाहे मार्निंग वाक हो या इवनिंग वाक, लोग जिम के जरिये अपने सेहत का ख्याल रख रहे है। जिम लगी मशीने बच्चों के लिये झूले का काम कर रही है। पार्क हो या फिर अन्य स्थान पर लगे जिम में बच्चे खूब लुत्फ उठा रहे है। नागवासुकी मंदिर के पास भी ओपेन एयर जिम लगाया गया है। मंदिर के आसपास पिकनिक जैसा माहौल हो गया है। ठेले, खोमचे वाले भी खड़े होने लगे है।



जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में खोले गए ओपन एयर जिम से जनता बेहद खुश है। आम जनता का कहना है कि ओपन एयर जिम की वजह से उनकी जिंदगी में काफी बदलाव देखने को मिला है । करेली क्षेत्र के रहने वाले मोहम्मद शारिक का कहना है कि सुबह बच्चों को स्कूल छोड़ने के बाद वह 15 से 20 मिनट फ्री ओपन जिम में व्यायाम करते हैं। जबसे उन्होंने व्यायाम करना है शुरू किया है तब से उनका शरीर अब पहले से फिर कहता है इसी तरह नैनी क्षेत्र के रहने वाले अंकुश सिंह बघेल का कहना है कि पहले वह 500 रुपए देकर प्राइवेट जिम करने के लिए जाते थे लेकिन अब सरकार द्वारा खोले गए फ्री ओपन जिम के जरिए वह सुबह शाम व्यायाम करते हैं। 63 वर्षीय अजय द्विवेदी का कहना है कि ओपन एयर जिम की वजह से उनका शरीर अब पहले से दुरुस्त रहने लगा है शरीर में रक्त संचालन भी सही बना रहता है और बीमारियों से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ रहीं है।महिलाएं भी सरकार की इस पहल और मुहिम से बेहद खुश हैं और वह भी जमकर के सराहना कर रही हैं।



Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story