×

Prayagraj News: स्लो प्वाइजन है चाइनीस फूड, एक शोध में हुआ खुलासा, सच्चाई जानकर के हो जाएंगे हैरान

Prayagraj News: चाइनीज फूड पर शोध करते हुए प्रोफ़ेसर ने पाया कि चाइनीस फूड मैं इस्तमाल होने वाले अजीनोमोटो साल्ट शरीर के लिए काफी खतरनाक है।

Syed Raza
Report Syed Raza
Published on: 16 Sept 2022 11:53 AM IST (Updated on: 16 Sept 2022 12:13 PM IST)
Chinese food slow poison
X

स्लो प्वाइजन है चाइनीस फूड 

Prayagraj News: यह खबर उन लोगो के लिए बेहद खास है जिनको चाइनीस फूड और जंक फूड बेहद पसंद है। इलाहाबाद विद्यालय के एक प्रोफ़ेसर ने अपने शोध में यह पाया है कि चाइनीज फूड जैसे चाउमिन, मोमोज, मंचूरियन साथ ही जंक फूड जैसे बर्गर, कबाब पराठा यह बेहद आपकी शरीर के लिए नुकसानदायक है । प्रोफेसर एस आई रिज़वी प्रयागराज के इलाहाबाद विश्वविद्यालय के बायो केमिस्ट्री डिपार्टमेंट के प्रोफ़ेसर है और डीन रिसर्च एंड डेवलपमेंट है।

ऐसे में चाइनीज फूड पर शोध करते हुए उन्होंने पाया कि चाइनीस फूड मैं इस्तमाल होने वाले अजीनोमोटो साल्ट शरीर के लिए काफी खतरनाक है। स्वाद को स्वादिष्ट बनाने के लिए आमतौर पर चाइनीस फूड में अजीनोमोटो साल्ट का इस्तमाल किया जाता है जिसकी वजह से स्वाद दुगना हो जाता है। लेकिन इसके सेवन से हर वर्ग के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

एस आई रिज़वी इलाहाबाद विश्वविद्यालय के बायो केमिस्ट्री डिपार्टमेंट के प्रोफ़ेसर

लोगों में हाइपर टेंशन, कार्डियक अरेस्ट या फिर दिमाग से संबंधित बीमारियां का खतरा बढ़ सकता है । आम तौर पर लोग चाइनीज फूड का सेवन अधिक करते हैं यह हर जगह उपलब्ध रहता है। रेस्टोरेंट के साथ-साथ अब सड़क किनारे ठेले पर भी चाइनीज फूड और जंक फूड की दुकानें लगी रहती है और हर रोज सैकड़ों और हजारों की संख्या में बच्चे, युवा ,महिला , बुजुर्ग इसका सेवन कर रहे हैं।

बच्चों में इसकी आदत बिल्कुल न डाले

प्रोफ़ेसर रिज़वी ने अपील की हैं की बच्चों में इसकी आदत बिल्कुल न डाले क्योंकि किसका असर शुरुवात मे नहीं लेकिन 8- 10 सालों में , पता चलता है । प्रोफ़ेसर रिजवी का कहना है कि जो लक्षण कोरोना संक्रमित मरीज़ पर दिखाई दिए थे उसी तरह के लक्षण चाइनीज फूड के अधिक सेवन में भी देखने को मिले हैं। प्रोफेसर रिजवी ने यह भी कहा कि प्रेग्नेंट वूमेन को भी चाइनीस फूड का सेवन कम करना चाहिए क्योंकि इसका सीधा असर नवजात बच्चे पर भी पड़ सकता है। उन्होंने खास बातचीत करते हुए अपील की है कि अगर शरीर को स्वस्थ रखना है तो घर मैं बने खाने की आदत डालें ।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story