TRENDING TAGS :
Prayagraj News: मंत्री संजय निषाद पहुंचे प्रयागराज, अखिलेश यादव के बयान पर किया पलटवार, कई मुद्दों पर की चर्चा
Prayagraj News: संजय निषाद ने कहा कि यूपी में 200 निषाद बाहुल्य सीटें विधानसभा की हैं, जहां पर 50 हजार से अधिक वोट निषाद समुदाय का है।
मंत्री संजय निषाद पहुंचे प्रयागराज (photo: social media )
Prayagraj News: यूपी विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद भी संगठन को मजबूत करने में जुटे हुए हैं। यूपी की 200 विधानसभा सीटों पर वह संवैधानिक अधिकार रथयात्रा निकाल रहें हैं। प्रयागराज में मीडिया से बातचीत में संजय निषाद ने कहा कि संस्कार पाने के लिए लोग तीर्थयात्रा करते हैं, उसी तरह मछुआरे समाज को हक दिलाने के लिए निषाद पार्टी द्वारा संवैधानिक रथयात्रा निकाली गई है।
संजय निषाद ने कहा निषाद समुदाय पर अंग्रेजों और मुगलों ने अत्याचार किया, अब उनका कोई अत्याचार न कर सके, इसके लिए उन्हें जागरूक किया जा रहा है। संजय निषाद ने कहा कि यूपी में 200 निषाद बाहुल्य सीटें विधानसभा की हैं, जहां पर 50 हजार से अधिक वोट निषाद समुदाय का है। ऐसे में उन्हें अपने हक और अधिकार के लिए जगाना जरूरी है। पहले इस समुदाय के वोट बंटे हुए थे, लेकिन अब इन्हें एकजुट करने का काम किया जा रहा है।
बीजेपी को जिताने का काम करेंगे
संजय निषाद ने कहा कि निषाद बाहुल्य 200 सीटों पर हम मजबूती से काम कर रहें, इन सीटों पर बीजेपी को जिताने का काम करेंगे। निषादों को जिस पार्टी ने हक दिया है उसे जिताने के लिए हम काम करेंगे और जो हमारे हक को छीना उसे भगाने का काम निषाद समाज करेगा। संजय निषाद ने कहा कि हम 200 सीटें जब जिताने लायक होंगे तो हमे आरक्षण भी मिलेगा। यूपी विधानसभा चुनाव में सीटों की दावेदारी पर कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने सीधे बयान देने के बजाय कहा कि हम मोदी को जीत देते हैं और वो हमें सीट देतें हैं।
दिल्ली और हरियाणा में कहां गठबंधन था, एक बार बबूल के पेड़ के नीचे आम मिल गया, बार बार बबूल के पेड़ के नीचे आम नहीं फलेगा। संजय निषाद ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बेहतर रणनीति के साथ हम चुनाव लड़ेंगे और हमको जीत भी मिलेगी। वहीं अखिलेश यादव के पीडीए का असल फुलफॉर्म भी संजय निषाद ने बताया, उन्होंने कहा कि पीडीए का असल मतलब है पीड़ित, दुःखी और अपमानित है। इस लिए सभी पीड़ित, दुःखी और अपमानित समाज मोदी और योगी जी के साथ है।
पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा में शामिल
पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा पर कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि औरंगजेब को आदर्श बताने वाले बयान कौन दिला रहा है, यह सभी देख रहें हैं, चुनाव में जनता जवाब दे देगी। देश को लूटने वाले आक्रांता को आदर्श बताने वाले बयान के चलते घटनाएं हुई हैं, संजय निषाद ने कहा कि एनडीए विरोधी दल पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा में शामिल हैं। ममता बनर्जी सरकार को तत्काल बर्खास्त करके राष्ट्रपति शासन पश्चिम बंगाल में लगाए जाने की मांग की है। संजय निषाद ने कहा कि जिस तरह से वहां घटनाएं हो रहीं हैं वह बेहद दुखद हैं, किसी भी नागरिक के साथ ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए। संजय निषाद ने जोर देते हुए कहा कि वह भारत सरकार से मांग करते हैं कि पश्चिम बंगाल सरकार घटनाएं रोकने में नाकाम है ऐसे में वहां पर राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की सिफारिश करनी चाहिए।
संजय निषाद ने निषादराज किले में बनाई गई मस्जिद को हटाने की बात फिर से दोहराई। उन्होंने कहा कि जब निषादराज किला बना तो इस्लाम धर्म ही नहीं था, बल्कि चोरी से वहां मस्जिद बना ली गई है, मस्जिद किसी भी रिकॉर्ड में दर्ज नहीं है। संजय निषाद ने कहा कि जिस तरह से अयोध्या में लोकतांत्रिक तरीके से मंदिर बन गया, उसी तरह से श्रृंगवेरपुर के निषादराज पार्क की मस्जिद हट जाए। वरना वहां पर हर दिन मेला लगने लगा है, निषाद समाज भी तेजी से बढ़ रहा है, जिस दिन निषाद समुदाय आक्रोश में आया तो वह खुद से ही हटा देंगे। संजय निषाद ने कहा कि निषाद समुदाय मार्शल कौम है, अंग्रेजों और मुगलों को मौत के घाट उतारा है। इस लिए उनके धैर्य की परीक्षा न ली जाए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!