×

प्रधानमंत्री और केंद्रीय कपड़ा मंत्री पर अभद्र टिप्पणी करना युवक को पड़ा महंगा, केस दर्ज

सोशल मीडिया पर देश के प्रधानमंत्री और केंद्रीय कपड़ा मंत्री पर अभद्र और अशोभनीय टिप्पणी करने के आरोप में एक युवक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज हुई है। पुलिस ने नरेंद्र मोदी विचार मंच के जिलाध्यक्ष की तहरीर पर ये केस दर्ज किया है।

Aditya Mishra
Published on: 5 Jan 2019 5:04 PM IST
प्रधानमंत्री और केंद्रीय कपड़ा मंत्री पर अभद्र टिप्पणी करना युवक को पड़ा महंगा, केस दर्ज
X

अमेठी: सोशल मीडिया पर देश के प्रधानमंत्री और केंद्रीय कपड़ा मंत्री पर अभद्र और अशोभनीय टिप्पणी करने के आरोप में एक युवक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज हुई है। पुलिस ने नरेंद्र मोदी विचार मंच के जिलाध्यक्ष की तहरीर पर ये केस दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें...राहुल के अमेठी दौरे पर सियासत गरमाई, बीजेपी नेता ने कांग्रेस अध्यक्ष पर लगाये ये गंभीर आरोप

ये है पूरा मामला

मामला जिले के मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र का है। कोतवाली क्षेत्र के पूरे पठान गांव निवासी धीरज सिंह नाम के एक युवक ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी सोशल मीडिया के फेसबुक साइट पर किया था। दरअस्ल कल यानी शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री अमेठी आ रहीं थीं इस पर उसनें ग़लत शब्दों का प्रयोग किया।

जिसके बाद शनिवार को नरेंद्र मोदी विचार मंच के जिलाध्यक्ष सोनू सिंह ने मोहनगंज थाने में तहरीर दिया। अपनी तहरीर में उसनें जिक्र किया है कि धीरज सिंह आए दिन प्रधानमंत्री आदि को लेकर सोशल साइट पर अभद्र टिप्पणी करता रहता है। एएसपी बीसी दुबे ने बताया कि अभियोग पंजीकृत हो गया है, पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें...अमेठी में पोस्टर वार, पोस्टर में एमपी CM के बयान पर दिखाई गई है नाराज़गी

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story