×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

लखनऊ के इन प्राइवेट अस्पतालों में भी होगा कोरोना मरीजों का इलाज, देखें पूरी लिस्ट

आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में भी कोरोना मरीजों का इलाज किया जाएगा।

Dharmendra Singh
Published By Dharmendra Singh
Published on: 17 April 2021 7:20 AM IST
कोरोना वायरस की जांच करते स्वास्थ्यकर्मी
X

कोरोना वायरस की जांच करते स्वास्थ्यकर्मी (फाइल फोटो: सोशल मीडिया)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। प्रदेश में कोरोना वायरस हर दिन नया रिकाॅर्ड बना रहा है। कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से अस्पतालों में जगह नहीं है। अब इस बीच प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब सरकारी अस्पतालों के साथ ही आयुष्मान भारत -प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में भी कोरोना संक्रमित का इलाज किया जाएगा। सरकार की तरफ से लखनऊ के 17 निजी अस्पतालों की सूची जारी की गई है, जहां इलाज की सुविधा उपलब्ध हैं।

जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग इन सभी निजी अस्पतालों में पीपीईटी किट, ऑक्सीजन, रेमेडिसिवर व अन्य दवाइयां उपलब्ध कराने में मदद करेगा। साथ ही यहां पर भर्ती होने वाले सभी मरीजों की सूचना लखनऊ में स्थापित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में उपलब्ध रहेगी। यह सभी निजी अस्पताल कोविड-19 संक्रमित रोगियों के इलाज के लिए first point of contact की तरह कार्य करेंगे।

इन अस्पतालों में होगा इलाज

जिलाधिकारी लखनऊ की ओर से जारी सूची के मुताबिक, एंडवांस न्यूरो एंड जनरल हॉस्पिटल, एवन हॉस्पिटल, अपोलो मेडिक्स. कैरियर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड हॉस्पिटल, फेहमिना हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर ब्लड बैंक, ग्रीन सिटी हॉस्पिटल, जेपी हॉस्पिटल, किंग मेडिकल सेंटर, मां चंद्रिका देवी हॉस्पिटल, पूजा हॉस्पिटल एंड मल्टीस्पेशियिलिटी सेंटर, राजधानी हॉस्पिटल, संजीवनी मेडिकल सेंटर, श्री साईं लाइफ हॉस्पिटल, वागा हॉस्पिटल, विनायक मेडिकेयर हॉस्पिटल, विनायक ट्रामा सेंटर एंड हॉस्पिटल और सिप्स बर्न में कोरोना का इलाज किया जाएगा।

इन नोडल अधिकारी से कर सकते हैं संपर्क

जिला प्रशासन ने हर अस्पताल के नोडल अधिकारी का नाम और नंबर भी जारी किया है। ताकि मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो।
एंडवांस न्यूरो एंड जनरल हॉस्पिटल - डॉ. विनोद कुमार- 9415022002
एवन हॉस्पिटल-खुर्रम अतीक रहमानी- 9450374007
अपोलो मेडिक्स.- प्रमित मिश्रा- 8429029801
कैरियर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड हॉस्पिटल- कर्नल डॉ. मोहम्मद एजाम-8318527150
फेहमिना हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर ब्लड बैंक-सलमान खालिद- 9935672929
ग्रीन सिटी हॉस्पिटल-डॉ. विनीत वर्मा- 8400000784
जेपी हॉस्पिटल- आरवी सिंह- 9554936222
किंग मेडिकल सेंटर-डॉ. अभय सिंह- 9415328915
मां चंद्रिका देवी हॉस्पिटल- गायत्री सिंह- 9415020266
पूजा हॉस्पिटल एंड मल्टीस्पेशियिलिटी सेंटर-आशुतोष पांडेय-9670588871
राजधानी हॉस्पिटल- चंद्र प्रकाश दुबे-9415162686
संजीवनी मेडिकल सेंटर- सुनील कुमार सोनी- 8840466030
श्री साईं लाइफ हॉस्पिटल-योगेश शुक्ला- 9450407843
वागा हॉस्पिटल- संदीप दीक्षित- 9839165078
विनायक मेडिकेयर हॉस्पिटल- डॉ मनीष चंद्र सिंह- 9984735111
विनायक ट्रामा सेंटर एंड हॉस्पिटल- अमित नंदन मिश्रा- 9919604383




\
Dharmendra Singh

Dharmendra Singh

Next Story