×

नहीं छूट रहा अधिकारियों का अखिलेश मोह, 26वें ताज महोत्सव के मंच पर दिखा 'उत्तम प्रदेश' का प्रचार

aman
By aman
Published on: 24 March 2017 12:13 AM IST
नहीं छूट रहा अधिकारियों का अखिलेश मोह, 26वें ताज महोत्सव के मंच पर दिखा उत्तम प्रदेश का प्रचार
X

आगरा: यूपी में निजाम बदल चुका है। हालांकि, तेजी से हो रहा ये बदलाव अब दिखने भी लगा है। प्रदेश में कल तक 'काम बोलता है' की बात करने वाले अधिकारी अब समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव का नाम लेने से भी घबरा रहे हैं।

वहीं, आगरा में चल रहे ताज महोत्सव में अखिलेश के 'उत्तम प्रदेश' का प्रचार आज भी हो रहा है। अब इसे अधिकारियों का अखिलेश मोह कहें या लापरवाही, लेकिन ऐसा हो रहा है।

ये भी पढ़ें ...सिंगर संजीवनी ने अपने सुरों से सजाई ताज महोत्सव के चौथे दिन की शाम, जीत चुकी हैं रिएलिटी शो

अनूप जलोटा के कार्यक्रम वाले मंच पर दिखा

बता दें, कि आगरा में इन दिनों 9 दिवसीय ताज महोत्सव चल रहा है। महोत्सव में मुक्ताकाशीय मंच पर हर रोज एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां हो रही हैं। गुरुवार (23 मार्च) की शाम भजन सम्राट अनूप जलोटा के कार्यक्रम से पहले मंच पर प्रोजेक्टर स्क्रीन पर कई बार यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के उत्तम प्रदेश का विज्ञापन चलता रहा।

ये भी पढ़ें ...ताज महोत्सव: गुलाबी सर्दी और अदब की बिसात के बीच ‘घुंघरूवाले’ ने अपने सुर बिखेरे

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

मंच के सामने बैठे थे कई विभागों के अधिकारी

जब ये विज्ञापन चल रहा था उस दौरान मंच के सामने कई प्रशासनिक अधिकारी, पर्यटन विभाग के अधिकारी आदि मौजूद थे। लेकिन किसी ने भी इसे हटवाने की कोशिश नहीं की। गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनावों की वजह से ताज महोत्सव का कार्यक्रम एक महीने के लिए आगे बढ़ाया गया था। चुनाव के बाद प्रदेश कि सरकार बदल गई लेकिन लगता है अखिलेश राज को लेकर सोच बदलने में अभी समय लगेगा।

ये भी पढ़ें ...ताज महोत्सव में टला हादसा, कार्यक्रम के दौरान मंच के ऊपर लगी आग पर पाया काबू

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story