×

राजधानी में चला प्रदर्शनों का दौर: कहीं किसान बिल का विरोध, कहीं चीन का विरोध

आज प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जगह-जगह प्रदर्शनों का दौर चला। कहीं किसान बिल के पास होने का विरोध तो बेरोजगारी एवं जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन और चीन के विरोध में भी प्रदर्शन किया गया।

Newstrack
Published on: 21 Sep 2020 2:54 PM GMT
राजधानी में चला प्रदर्शनों का दौर: कहीं किसान बिल का विरोध, कहीं चीन का विरोध
X
राजधानी में चला प्रदर्शनों का दौर: कहीं किसान बिल का विरोध, कहीं चीन का विरोध

लखनऊ: आज प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जगह-जगह प्रदर्शनों का दौर चला। कहीं किसान बिल के पास होने का विरोध तो बेरोजगारी एवं जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन और चीन के विरोध में भी प्रदर्शन किया गया । तो वहीँ मुख्तार अंसारी के भाई सांसद अफजाल अंसारी एलडीए से मिलने पहुँचे।

1-केंद्र सरकार द्वारापास किए गए किसान बिल के विरोध में लखनऊ कलेक्ट्रेट में किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।

kisan bill

2-गोमती नगर विस्तार स्थित सदर तहसील में समाजवादी पार्टी के समर्थकों ने भाजपा सरकार की स्वास्थ सेवाओं में अनियमितता व किसान बेरोजगारी एवं जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया।

proteste against china curruption

3-लोकतंत्र सेनानी कल्याण समिति के कार्यकर्ताओं ने परिवर्तन चौक पर चीन के विरोध में किया प्रदर्शन ।

proteste against china

4-आम आदमी पार्टी के समर्थकों ने केंद्र सरकार द्वारा लाया गया किसान बिल के विरोध में गांधी प्रतिमा पर किया प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज ।

aam aadmi party

5-मुख्तार अंसारी के भाई सांसद अफजाल अंसारी एलडीए से मिलने पहुँचे हैं ।।

Newstrack

Newstrack

Next Story