×

Chandauli Crime News: दबंगों ने दलित के घर में घुसकर की मारपीट, झोपड़ी में लगा दी आग, बिलखती रहीं बच्चियां

Chandauli Crime News: दबंग ठाकुरों ने दलित के घर में जबरन घुसकर उन्हें मारे-पीटे और घर में आग लगा दिया।

Ashvini Mishra
Report Ashvini MishraPublished By Dharmendra Singh
Published on: 10 July 2021 1:27 AM IST
Chandauli Crime News
X

दंबगों ने दलित के घर में लगाई आग (फोटो: सोशल मीडिया)

Chandauli Crime News: चंदौली में आज भी दलितों पर अत्याचार कम नही हैं। सरकार लाख दावा करे कि उनकी सरकार में दलित सुरक्षित हैं। लेकिन यह कोरा दावा है। असलियत कुछ और ही है। आज भी लोग दूषित मानसिकता से भरे पड़े हुए हैं जो दलितों पर अत्याचार कर रहे हैं।

ताज़ा मामला चंदौली के बर्थरा कला गांव का है। जहां के दबंग ठाकुरों ने दलित के घर में जबरन घुसकर उन्हें मारे-पीटे और घर में आग लगा दिया। मां-बेटियों के साथ अभद्रता गाली-गलौज भी किये। जिसका वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें साफ-साफ देखा जा सकता किस तरह से ठाकुरों ने आतंक मचाया हैं। वही जिसका यह घर बताया जा रहा है वो खुद संघ का स्वयं सेवक प्रचारक हैं जिसका नाम दिव्य प्रकाश दिब्यांत हैं जो विद्यार्थी परिषद का भी कार्यकर्ता है।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिला बैजंती देवी द्वारा के मेढ़ के रास्ते पर जाने के विवाद में पुत्र को मारने व घर में आग लगाने की तहरीर दी गई है । जिसमें 6 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है, वहीं तीन की गिरफ्तारी भी कर ली गई है। पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है।


Dharmendra Singh

Dharmendra Singh

Next Story