×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP Election 2022: आईजी ने परखी चुनाव तैयारियों की गुणवत्ता, अपराधियों पर अंकुश लगाने का दिया निर्देश

UP Election 2022: चंदौली जिले में शनिवार को के सत्य नारायण पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी, परिक्षेत्र वाराणसी द्वारा पुलिस अधीक्षक चन्दौली एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी गण के साथ आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत मतदेय स्थलों/बूथों/सी0पी0एम0एफ0 व अन्य बलों के ठहरने वाले स्थलों (पूर्व माध्यमिक विद्यालय जलीलपुर मुगलसराय, जयपुरिया स्कूल डांडी मुगलसराय, पं0 हरीश मिश्र औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चन्दौली) सहित अन्य स्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक आदेश निर्देश दिए गए।

Ashvini Mishra
Report Ashvini MishraPublished By Divyanshu Rao
Published on: 8 Jan 2022 7:42 PM IST
UP Election 2022
X
वाराणसी के पुलिस महानिरीक्षक सत्य नारायण की तस्वीर 

UP Election 2022 Chandauli News: चुनाव का बिगुल बजते ही पुलिस भी तैयारियों में जुट गई। वाराणसी जोन के पुलिस महानिरीक्षक सत्यनारायण ने चंदौली जनपद में पहुंचकर चुनाव तैयारियों का जायजा लेते हुए पोलिंग बूथों एवं पुलिस पार्टी के ठहरने सहित विभागीय अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक किया।

चंदौली जिले में शनिवार को के सत्य नारायण पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी, परिक्षेत्र वाराणसी द्वारा पुलिस अधीक्षक चन्दौली एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी गण के साथ आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत मतदेय स्थलों/बूथों/सी0पी0एम0एफ0 व अन्य बलों के ठहरने वाले स्थलों (पूर्व माध्यमिक विद्यालय जलीलपुर मुगलसराय, जयपुरिया स्कूल डांडी मुगलसराय, पं0 हरीश मिश्र औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चन्दौली) सहित अन्य स्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक आदेश निर्देश दिए गए।

इस भ्रमण व निरीक्षण के पश्चात जनपद के समस्त राजपत्रित एवं अन्य सम्बंधित पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में बैठक कर चुनाव के तैयारियों का जायजा लेते हुए बाकी की तैयारियों को समय से पूर्ण कराने एवं चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण तरीके से बिना किसी व्यवधान के सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

पुलिस महानिरीक्षक सत्यनारायण की तस्वीर

आईजी वाराणसी जोन ने बताया कि चंदौली जनपद बिहार सीमा से लगा हुआ है और पूर्व में नक्सली घटनाएं हुई है, जिसको देखते हुए बॉर्डर पर बैरिकेडिंग के साथ नक्सली क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाएगी पुलिस की कई टीमें बनाई जा रही है जिसके द्वारा अपराधियों पर लगाम लगाने वह पूर्व में किसी मामले में अपराधिक मामले में जेल गए लोगों पर निगरानी करने तथा सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले लोगों पर भी विशेष निगाह रखी जाएगी।

चुनाव आयोग द्वारा जो निर्देश निर्गत किए जाएंगे उस अनुसार पार्टियों को उसी दायरे में रहकर प्रचार प्रसार आदि का कार्य करना होगा इसकी भी उचित व्यवस्था की जाएगी ।पुलिस पार्टियों के ठहरने, मतदेय स्थलों पर सारी व्यवस्थाएं परिपूर्ण होने के लिए निरीक्षण किया गया है और जो भी कमी है उसे पूर्ण करने के लिए आदेश भी दिया गया है।

इस बैठक में पुलिस अधीक्षक चन्दौली, अपर पुलिस अधीक्षक सदर/आप0, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रभारी चुनाव कार्यालय आदि मौजूद रहें।



\
Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story