×

Gorakhpur: छात्रों के लिए अच्छी खबर, MMTU ने आवेदन करने अंतिम तारीख बढ़ी, जल्द भरे फॉर्म

Gorakhpur: मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021- 22 में प्रवेश हेतु तिथि बढ़ा दी गई है।

Purnima Srivastava
Published on: 10 July 2021 1:45 PM IST
Gorakhpur
X

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के गेट की फोटो- सोशल मीडिया

Gorakhpur: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर (Gorakhpur) में मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMTU) में बी-टेक द्वितीय वर्ष (लेटरल एंट्री), बी फार्मा, बीबीए, एमबीए, एमसीए, एमएससी एवं एमटेक में शैक्षणिक सत्र 2021- 22 में प्रवेश हेतु एनटीए द्वारा आयोजित की जा रही राज्यस्तरीय प्रवेश परीक्षा UPCET-2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब तक UPCET-2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 जुलाई 2021 थी।

आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ाई गई

प्रवेश प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रो एस पी सिंह ने बताया कि एनटीए ने कोरोना महामारी के कारण जनसामान्य को आ रही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2021 कर दी है। अभ्यर्थी अब 15 जुलाई 2021 शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। वह 15 जुलाई 2021 को रात 11:50 तक ऑनलाइन आवेदन फीस जमा कर सकेंगे। अंतिम तिथि बढ़ाने से ऐसे अभ्यर्थी जो किसी कारण अब तक आवेदन नहीं कर पाए थे, उन्हें फिर से एक अवसर मिल सकेगा। अभ्यर्थियों को 17 से 20 जुलाई 2021 के बीच अपने आवेदन में गलतियां ठीक करने का मौका मिलेगा। एनटीए द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार प्रवेश परीक्षा की संशोधित तिथि अलग से घोषित की जाएगी।

कॉलेज के छात्रों की प्रतीकात्मक फोटो- सोशल मीडिया


विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित होगी पीएचडी परीक्षा

सत्र 2021-22 के लिए विश्वविद्यालय स्तर से केवल पीएचडी प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार, 2021-22 सत्र के लिए बी टेक प्रथम वर्ष में प्रवेश जे ई ई मेंस स्कोर की मेरिट के आधार पर लिया जाएगा। फिलहाल, सत्र 2021-22 के लिए विश्वविद्यालय स्तर से पीएचडी प्रवेश परीक्षा एवं गेट स्कोर के आधार पर एमटेक पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चल रही है। एमटेक पाठ्यक्रम में प्रवेश में गेट स्कोर धारकों को वरीयता दी जाएगी और उनके प्रवेश के उपरान्त शेष बची एमटेक की सीटों पर प्रवेश UPCET की मेरिट के आधार पर ही किया जायेगा। प्रवेश प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रो एस पी सिंह ने बताया की जे ई ई मेंस तथा UPCET-2021 परीक्षा के परिणाम घोषित होने के उपरांत विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश हेतु ऑनलाइन काउंसिलिंग का आयोजन किया जाएगा।

Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story