×

Jaunpur News: पुलिस अधीक्षक ने बताया, इस नए तरीके से पकड़े जा रहे अपराधी

Jaunpur News: पुलिस अधीक्षक प्रो. त्रिवेणी सिंह ने कहा कि आज के समय में साइबर अपराधी तकनीकी का प्रयोग कर लोगों को ब्लैकमेल कर रहे हैं।

Kapil Dev Maurya
Published on: 8 July 2021 1:02 AM IST
Prof. Triveni Singh
X

प्रो. त्रिवेणी सिंह (फाइल फोटो: सोशल मीडिया) 

Jaunpur News: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग एवं रूट64 फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में साइबर अपराध: सुरक्षा के उपाय विषयक एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार के मुख्य अतिथि प्रख्यात साइबर विशेषज्ञ एवं उत्तर प्रदेश साइबर क्राइम के पुलिस अधीक्षक प्रो. त्रिवेणी सिंह ने कहा कि आज के समय में साइबर अपराधी तकनीकी का प्रयोग कर लोगों को ब्लैकमेल कर रहे है। आर्थिक, शारीरिक और मानसिक शोषण कर रहे हैं। साइबर अपराध से ग्रसित लोगों की सुरक्षा के साथ साथ हम उनकी काउंसिलिंग कर चेहरे पर मुस्कान ला रहे हैं।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीते 16 महीनों में 50 हजार साइबर अपराध दर्ज हुए हैं, प्रतिदिन नए तरह के अपराध सामने आ रहे हैं। इससे बचने का बस एक उपाय है वह है जागरूकता। जामतारा फिल्म की चर्चा करते हुए कहा कि सबका नंबर आएगा। अगर आप जागरूक है तो साइबर अपराधियों से आसानी से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि डिजिटल की दुनिया में कोई चीज डिलीट नहीं होती। आज डिजिटल स्टैम्प से अपराधी पकड़े जा रहे हैं।
अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलपति प्रो.निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि आज साइबर अपराध से कोई वर्ग बचा नहीं है। उन्होंने कहा कि जीवन में किससे कितनी जानकारी शेयर करनी है यह हमें तय करना होगा। साइबर युग में हमें ज्यादा जागरूक रहने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि बच्चियां सोशल मीडिया पर निजी जानकारियां साझा करने से बचें।
वक्ता के रूप में देश के जाने-माने साइबर क्राइम अन्वेषण, विशेषज्ञ अमित दुबे ने बड़े रोचक तरीके से साइबर अपराध और उसके बचाव की तकनीकों को बताया। उन्होंने कहा कि देश के बाहर बैठी शक्तियां सोशल मीडिया और इन्टरनेट के माध्यम से देश और व्यक्तियों की छवि बिगाड़ने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि आपके मेल और मोबाइल पर आया एक लिंक आपकी बहुत सारी निजी जानकारियां साइबर अपराधियों के हाथों में पंहुचा सकता है। उन्होंने कहा कि आज के समय सोशल मीडिया, ईमेल और व्हाटएप हैक हो रहे है इसके लिए सुरक्षा के तरीके बताये। 9 साल के एक बच्चे की कहानी बताई जिसने अपने परिवार के सारे मोबाइल हैक कर रखे थे। उन्होंने साइबर अपराध से बचने के तमाम उपाय बताये।


Dharmendra Singh

Dharmendra Singh

Next Story