×

Jaunpur News: सपा अध्यक्ष के ट्वीट के बाद पूर्व सांसद धनंजय सिंह की मुश्किलें बढ़ी, अजीत सिंह हत्याकाण्ड की जांच STF को सौंपी

Jaunpur News: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह को लेकर ट्विटर पर क्रिकेट खेलते ट्वीट करने के बाद पूर्व सांसद एवं माफिया नेता धनंजय सिंह की मुश्किलें बढ़ती नजर आने लगी है।

Kapil Dev Maurya
Report Kapil Dev MauryaPublished By Deepak Kumar
Published on: 8 Jan 2022 5:11 PM IST
Jaunpur News: सपा अध्यक्ष के ट्वीट के बाद पूर्व सांसद धनंजय सिंह की मुश्किलें बढ़ी, अजीत सिंह हत्याकाण्ड की जांच STF को सौंपी
X

Jaunpur News: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP President Akhilesh Yadav) द्वारा जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह (Jaunpur Former MP Dhananjay Singh) को लेकर ट्विटर पर क्रिकेट खेलते ट्वीट करने के बाद पूर्व सांसद एवं माफिया नेता धनंजय सिंह (Jaunpur Former MP Dhananjay Singh) की मुश्किलें बढ़ती नजर आने लगी है। एक साल पहले विभूतिखंड में हुए अजीत सिंह हत्याकाण्ड (Ajit Singh murder case) की जांच अब एसटीएफ को सौंप दी गई है।

यह कार्रवाई एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार (ADG Law and Order Prashant Kumar) के आदेश पर की गई है। इस मामले में साजिश रचने के आरोपी बनाये गये पूर्व सांसद धनंजय सिंह (Jaunpur Former MP Dhananjay Singh) की मुश्किलें बढ़ गई है। धनंजय सिंह (ADG Law and Order Prashant Kumar) को लेकर कुछ दिन से यह मामला सुर्खियों में है। पिछले साल अगस्त में इस हत्याकाण्ड (Ajit Singh murder case) की विवेचना विभूतिखंड कोतवाली (Vibhutikhand Kotwali) से गाजीपुर पुलिस को स्थानान्तरित कर दी गई थी।

पुलिस ने जेल में बंद कर सभी आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

मऊ के हिस्ट्रीशीटर अजीत सिंह की हत्या (Mau history sheeter Ajit Singh murdered) छह जनवरी, 2021 को कठौता चौराहे के पास उस समय कर दी गई थी, जब वह अपने साथी मोहर सिंह के साथ जा रहे थे। उन पर कई राउण्ड फायरिंग की गई थी। इसमें मोहर व राहगीर आकाश भी घायल हुये थे। मोहर ने एफआईआर कराई थी कि यह हत्या जेल में बंद अखण्ड सिंह व कुंटू सिंह ने सुपारी देकर करायी है। शूटरों में गिरधारी विश्वकर्मा उर्फ डॉक्टर भी था। इसके बाद इसमें संदीप सिंह बाबा, अंकुर सिंह, मुस्तफा, प्रिंस, बंधन, रेहान सिंह और रेहान भी गिरफ्तार किये गये। गिरधारी गिरफ्तारी के बाद रिमाण्ड अवधि में पुलिस अभिरक्षा से भागते समय मुठभेड़ में मारा गया था। पुलिस ने जेल में बंद कर सभी आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी थी।

पुलिस ने धनंजय सिंह को साजिश रचने का बनाया आरोपी

पुलिस ने विवेचना में धनंजय सिंह (Jaunpur Former MP Dhananjay Singh) को भी साजिश रचने का आरोपी बनाया। इसके बाद ही धनंजय सिंह पर 25 हजार रुपये इनाम भी घोषित हुआ था। पिछले साल अगस्त में इस हत्याकाण्ड की विवेचना गाजीपुर थाने को स्थानान्तिरत कर दी गई। तब से गाजीपुर थाने में तीन विवेचक बदल चुके हैं। इस मामले में धनंजय सिंह की गिरफ्तारी न होने और उनके खुलेआम घूमने को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की चर्चाएं हो रही थी। इसी बीच 07 जनवरी 22 शुक्रवार को इस हत्याकाण्ड की जांच एसटीएफ को दे दी गई है। शुक्रवार शाम को एसटीएफ को यह आदेश भी पहुंच गया है। अब पूरे मामले की विवेचना एसटीएफ करेगी।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story