×

Jaunpur News: लोकतंत्र पर बोले राजीव यादव, ये तभी मजबूत होगा जब प्रत्येक नागरिक अपने मताधिकार का सदुपयोग कर सकेगा

इस अवसर पर कम्पोजिट विद्यालय डीहजहनिया में चुनावी पाठशाला में खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव ने उपस्थित अभिभावकों से कहा कि लोकतंत्र तभी मजबूत होगा जब प्रत्येक नागरिक अपने मताधिकार का सदुपयोग करेगा और मतदान तभी कर पायेंगे जब आप वोटर होगें।

Kapil Dev Maurya
Report Kapil Dev MauryaPublished By Divyanshu Rao
Published on: 11 Nov 2021 7:24 PM IST
Jaunpur News
X

मतदाता जागरूकता अभियान की तस्वीर 

Jaunpur News: स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता बनाने व निर्वाचन साक्षरता बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान (metadata jagrukta abhiyan) के तहत आज विकास खण्ड सिकरारा में खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव के नेतृत्व में ब्लॉक के सभी 123 परिषदीय विद्यालयों पर चुनावी पाठशाला आयोजित हुई। जिसके माध्यम से लोगों को वोटर बनने हेतु जागरूक व प्रेरित करते हुए निर्वाचन से सम्बंधित जानकारियां दी गई।

इस अवसर पर कम्पोजिट विद्यालय डीहजहनिया में चुनावी पाठशाला में खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव ने उपस्थित अभिभावकों से कहा कि लोकतंत्र तभी मजबूत होगा जब प्रत्येक नागरिक अपने मताधिकार का सदुपयोग करेगा और मतदान तभी कर पायेंगे जब आप वोटर होगें। इसलिए प्रत्येक युवा को चाहिए जिनकी आयु 18 वर्ष से ऊपर है, वो अपना व परिवार के लोगों को वोटर बनवाए।

मतदाता जागरूकता अभियान

30 नवम्बर तक वोटर बनने का अभियान चलेगा, इस बीच अपने बी एल ओ से सम्पर्क करें या एन वी एस पी पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड कर वोटर बनने हेतु आन लाइन आवेदन कर सकते हैं तथा एप से निर्वाचन से सम्बंधित अन्य जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने बच्चों को भी प्रेरित किया कि वे अपने परिवार के लोगों को मतदाता बनने के लिए निरन्तर कहते रहे और सभी अध्यापकों को भी निर्देशित किया कि बच्चों व अभिभावकों को चुनाव संबंधी जानकारी अच्छे ढंग से अवगत कराएं ताकि समय रहते वे एक श्रेष्ठ नागरिक बन सके।

यह महा अभियान निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की देखरेख में चलाया जा रहा है।

इसके तहत आज कम्पोजिट विद्यालय उदरेजपुर, प्रा. वि. हरकपुर, बनसफा, लेदुआ, अलीशाहपुर, हसनपुरा, बिसावा, बथुआवर, सैदनपुर, फतेहगंज, दुदौली, सुल्तानपुर डाली, सहित विकास खण्ड सिकरारा के सभी विद्यालयों पर चुनावी पाठशाला आयोजित हुई।

Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story