TRENDING TAGS :
Jaunpur News: डिजिटल हेल्थ कार्यक्रम से जोड़ने के लिए जिले में 1535 आशाओं को मिले स्मार्टफोन
Jaunpur News: डिजिटल हेल्थ कार्यक्रम को और ज्यादा गतिशील बनाने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जनपद की 43 आशा कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन बांटे जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जनप्रतिनिधियों के सहयोग से 1492 स्मार्टफोन बांटे गए।
Jaunpur News: डिजिटल हेल्थ कार्यक्रम (digital health program) को और ज्यादा गतिशील बनाने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी सभागार (Chief Medical Officer Auditorium) में शुक्रवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा (District Magistrate Manish Kumar Verma) ने जनपद की 43 आशा कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन बांटे जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) पर जनप्रतिनिधियों के सहयोग से 1492 स्मार्टफोन बांटे गए।
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा (District Magistrate Manish Kumar Verma) ने बताया कि मोबाइल फोन पर आधारित एप्लिकेशन के माध्यम से विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इसके चलते सभी आशा कार्यकर्ताओं को डिजिटल हेल्थ कार्यक्रम (digital health program) से जोड़ने के लिए मोबाइल फोन बांटे गए हैं।
1492 आशा कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन बांटे
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह (Chief Medical Officer Dr Laxmi Singh) ने बताया कि जिलाधिकारी ने सीएमओ सभागार (CMO Auditorium) में 43 आशा कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन बांटे जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) धर्मापुर, जलालपुर, बख्शा, बदलापुर, सिकरारा, करंजाकला, मछलीशहर, रामपुर और सिरकोनी में वहां के जनप्रतिनिधियों के हाथों कुल 1492 आशा कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन बांटे गए हैं। इसके माध्यम से आशा कार्यकर्ता अपने मुख्य कार्यों जैसे गृहभ्रमण, परिवार नियोजन काउंसलिंग, गर्भवती तथा धात्री माताओं एवं नवजात शिशुओं का रिकॉर्ड अपने मोबाइल आधारित एप्लिकेशन पर सुरक्षित रख सकेंगी।
केंद्र और प्रदेश सरकार के डिजिटल हेल्थ कार्यक्रम को मिली शक्ति
जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) सत्यव्रत त्रिपाठी (DPM Satyavrat Tripathi) ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन मिल जाने से केंद्र और प्रदेश सरकार के डिजिटल हेल्थ कार्यक्रम (digital health program) को शक्ति मिली है। इसके सहयोग से आशा बहनें अपने कार्यों को मोबाइल आधारित एप्लिकेशन के माध्यम से और बेहतर तरीके से कर पाएंगी।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में रीप्रोडक्टिव चाइल्ड हेल्थ (आरसीएच) के नोडल डॉ सत्य नारायण हरिश्चंद्र, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डॉ नरेंद्र सिंह, एसीएमओ डॉ राजीव कुमार, डॉ आरके सिंह, डॉ प्रभात कुमार, जिला सर्विलांस अधिकारी (डीएसओ) डॉ डीपी यादव सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।