TRENDING TAGS :
डेंगू-स्वाईन फ्लू को लेकर मन में है कई सवाल ? यहां दूर करें कंफ्यूजन
संक्रमण बीमारियों (डेंगू व स्वाईन फ्लू) को लेकर अगर आपका टॉपिक क्लीयर नहीं है तो परेशान होने की जरुरत नहीं है। आईएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, लखनऊ) के विशेषज्ञ आपकी कंफ्यूजन को दूर करने में मदद करेंगे।
लखनऊ: संक्रमण बीमारियों (डेंगू व स्वाईन फ्लू) को लेकर अगर आपका टॉपिक क्लीयर नहीं है तो परेशान होने की जरुरत नहीं है। आईएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, लखनऊ) के विशेषज्ञ आपकी कंफ्यूजन को दूर करने में मदद करेंगे। इसके लिए आपको हेल्पलाइन नंबर 0522-2626440 पर फोन करना होगा। डेंगू व स्वाईन फ्लू से जुड़ी बीमारियों के कुशल डॉक्टर आपके सवालों का जवाब देंगे। ये विशेषज्ञ शाम साढ़े तीन बजे से 5 बजे तक दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर मौजूद रहेंगे।
क्यों करनी पड़ी व्यवस्था
- आईएमए लखनऊ ब्रांच के अध्यक्ष डा. पीके गुप्ता ने बताया कि अक्सर लोगों को संक्रामक बीमारियों के बारे में पता नहीं चलता है और जब जानते हैं तो ये बामारियां उन पर हावी हो चुकी रहती हैं।
- इसलिए लोगों के मन में उठने वाले सवालों को दूर करने के लिए हेल्पलाइन नंबर की व्यवस्था की गई है।
- सोमवार से शनिवार को निर्धारित समय के बीच में कोई भी व्यक्ति फोन कर अपनी समस्या बता सकता है। विशेषज्ञ उनके सभी सवालों के जवाब देंगे।
चल रही है फीवर क्लीनिक
- आईएमए भवन में निशुल्क फीवर क्लीनिक चल रही है।
- इसमें लोगों को निशुल्क परामर्श दिया जा रहा है। इसके अलावा महामारी को लेकर सभी उपचार चल रहे हैं। कोई भी आईएमए भवन जाकर इलाज करा सकता है।
अगर लोग हो जागरुक तो बात बने
डॉ. वेद प्रकाश ने बताया कि हर साल मानसून आते ही कोई न बीमारी होने का दौर शुरू हो जाता है। इस बार स्वाईन फ्लू ने पांव पसार लिए हैं। उन्होंने बताया कि अगर समय रहते लोग इसके बारे में पहले से जानकर बचाव के उपाय अपनाते हैं तो राहत मिलेगी।