TRENDING TAGS :
रायबरेली के जिला जज ने दिया इस्तीफा, लगाया उत्पीड़न का आरोप
जिला एवं सत्र न्यायाधीश कमल किशोर शर्मा ने मंगलवार को अपने उत्पीडऩ के आरोपों के साथ पद से त्यागपत्र दे दिया।
रायबरेली: जिला एवं सत्र न्यायाधीश कमल किशोर शर्मा ने मंगलवार को अपने उत्पीडऩ के आरोपों के साथ पद से त्यागपत्र दे दिया। हाईकोर्ट ने फिलहाल इस्तीफे की पुष्टि नहीं की है मगर जिला जज ने अपने इस्तीफे की पुष्टि की है। उनका इस्तीफा सोशल साइट्स पर भी वायरल हो गया है।
वर्मा ने अपने इस्तीफे के बारे में ज्यादा कुछ कहने से इनकार किया है। उन्होंने महानिबंधक को अपना इस्तीफा भेजा है, जिसमें उन्होंने त्यागपत्र के कारण भी बताए हैं। वैसे उन्होंने इतना जरूर कहा है कि इस्तीफे में जो कुछ लिखा है वह सही है।
यह भी पढ़ें ... इंसाफ की मांग : बार-बार तबादले के खिलाफ जबलपुर हाईकोर्ट पर जज का धरना
मंगलवार को सोशल मीडिया में जो पत्र वायरल हुआ उसमें जिला जज द्वारा अपने कार्यकाल में अपीलों के रिकार्ड निस्तारण की बात लिखी है और कहा है कि सिर्फ 14-15 अपीलें ही शेष हैं। उन्होंने यह भी लिखा है कि अधिवक्ताओं की हड़ताल को लेकर उन्होंने हाईकोर्ट को कोई गलत सूचना नहीं दी है।
उन्होंने कहा कि वे नई पारी की शुरुआत करना चाहते हैं। इसलिए उनका इस्तीफा शीघ्र स्वीकार कर राज्य सरकार को भेज दिया जाए। उन्होंने राजनीतिक और लीगल क्षेत्र में नई पारी शुरू करने की बात लिखी है।