TRENDING TAGS :
Raebareli: एसी जनरथ बस से हो रही थी गांजे तस्करी, पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा
Raebareli: पुलिस ने लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर एक एसी बस से गांजा से भरी के बोरी के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
Raebareli: रायबरेली पुलिस (Raebareli Police) को आज उस समय एक बड़ी कामयाबी हाथ लग गई। मुखबिर से मिली सूचना पर भदोखर पुलिस (Bhadokhar Police) ने लखनऊ प्रयागराज मार्ग (Lucknow Prayagraj Road) पर एक एसी बस को रोका तो पुलिस टीम को एक बोरी दिखाई दी। जब बोरी को खोला गया तो उसमें गांजा भरा हुआ था। बोरी को अपने कब्जे में लेकर बस में मौजूद एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
आपको बता दें कि लखनऊ से आ रही एसी बस यूपी 78 एफ एन 8669 को भदोखर थाने की पुलिस ने घेर रखा है। उन्होंने बस में रखे सामान की तलाशी लेनी शुरू की तो एक बोरी दिखाई पड़ी। जब बोरी को खोला गया तो उसमें गांजा भरा हुआ था।आनन फानन पुलिस टीम ने बस में मौजूद गिरीश मिश्रा नाम के एक युवक को गिरफ्त में ले लिया।
मुखबिर की सूचना मिलने पर की कार्रवाई: ASP
अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव (Additional Superintendent of Police Vishwajit Srivastava) ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कुछ लोग गांजे की तस्करी कर रहे है।सटीक सूचना मिलने पर बस को रोका गया और तलाशी में एक बोरी गांजा बरामद हुआ।एक युवक को गिरफ्तार किया गया है मामले की जांच की जा रही है।इसके साथियों की तलाश की जा रही है।