×

Raebareli News: जय श्रीराम का नारा लगाना पड़ा मंहगा, पासवान परिवार ने वर्मा परिवार की फायरिंग

Raebareli News: कट्टे की नाल पकड़कर खुद को गोली लगने से बचाने में संजीव वर्मा नाम के युवक का हाथ के चीथड़े उड़ गए।

Narendra Singh
Published on: 26 Oct 2023 7:19 AM IST (Updated on: 26 Oct 2023 7:20 AM IST)
X

Angered by raising slogan of Jai Shri Ram Paswan family fired upon Verma family

Raebareli News: रायबरेली में जय श्रीराम का नारा लगाना एक वर्मा परिवार को भारी पड़ गया। जय श्रीराम का नारा लगाने से नाराज पासवान परिवार ने वर्मा परिवार के एक सदस्य पर फायर झोंक दिया है। कट्टे की नाल पकड़कर खुद को गोली लगने से बचाने में संजीव वर्मा नाम के युवक का हाथ के चीथड़े उड़ गए।

ये है पूरा मामला

मामला नसीराबाद थाना इलाके के सराय बिन्नावा गांव का है। यहां के रहने वाले संजीव वर्मा और बाबूलाल पासवान परिवार के बीच मई माह में विवाद हुआ था। पुलिस के हस्तक्षेप से मामले में दोनो परिवारों के बीच समझौता हो गया था। नवरात्र के दौरान एक बार फिर दोनो परिवार आमने सामने तब आ गए थे जब नवमी के दिन वर्मा परिवार्णके सदस्य माता की चौकी पर जय श्री राम के नारे लगाए थे। बताया जा रहा ही कि पासवान परिवार ने नारों का विरोध करते हुए भगवान श्रीराम को अपशब्द कहे थे। इसी को लेकर दोनो परिवारों के बीच तनातनी आज फायरिंग की नौबत तक पहुंच गई। वर्मा परिवार का युवक संजीव अपने दरवाजे पर था तभी बाबूलाल पक्ष के लगभग आधा दर्जन लोगों ने वहां पहुंच कर गाली गलौज शुरू कर दी। जब तक वर्मा परिवार कुछ समझ पाता पासवान परिवार के एक युवक ने कट्टा निकाल कर संजीव वर्मा पर तान दिया। संजीव वर्मा ने खुद को बचाने के लिए कट्टे की नाल पकड़ ली। उसी दौरान युवक ने कट्टे का ट्रिगर दबा दिया। फायर होते ही संजीव वर्मा का हाथ चीथड़ा हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने संजीव को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां गंभीर हालत को देखते हुए उसे एम्स रेफर कर दिया गया है।

Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story