×

Raebareli News: हीट वेव से बचाव के लिए DM सख्त, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

Raebareli News: डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों की उपस्थिति हर हाल में सुनिश्चित की जाए।

Narendra Singh
Published on: 28 April 2025 7:01 PM IST
Raebareli News: हीट वेव से बचाव के लिए DM सख्त, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश
X

हीट वेव से बचाव के लिए डीएम सख्त   (photo: social media )

Raebareli News: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने आज बचत भवन स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में हीट वेव/लू से बचाव की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की गहन समीक्षा की और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों की उपस्थिति हर हाल में सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा, उन्होंने चिकित्सालयों में आने वाले मरीजों के लिए पर्याप्त पेयजल, बैठने की उचित व्यवस्था और पंखे/कूलर आदि की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।

गो-आश्रय स्थलों में बिजली, पानी, छाया और हरे चारे की पर्याप्त व्यवस्था

पशुधन विभाग को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के सभी गो-आश्रय स्थलों में बिजली, पानी, छाया (शेड) और हरे चारे की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने पशुओं का नियमित रूप से चिकित्सकीय परीक्षण कराने और किसी भी प्रकार का संक्रमण पाए जाने पर तत्काल उपचार कराने के निर्देश दिए।

शिक्षा विभाग को लेकर डीएम ने कहा कि विद्यालयों का संचालन सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ही किया जाए। उन्होंने सभी कक्षाओं में शौचालय, पेयजल और विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने पर जोर दिया।

ग्रामीण क्षेत्रों में भी पर्याप्त बिजली

विद्युत विभाग को जिलाधिकारी ने निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी पर्याप्त बिजली पहुंचनी चाहिए और बिजली कटौती संबंधी शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने विद्युत पोलों और जर्जर तारों की मरम्मत समय रहते कराने के भी निर्देश दिए।

पर्यटन और नगर पालिका विभागों को धार्मिक स्थलों और पर्यटन क्षेत्रों में साफ-सफाई और पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। नगर पालिका को धार्मिक स्थलों पर लोगों के बैठने और ठंडे पानी की व्यवस्था करने के लिए भी कहा गया। ग्राम विकास विभाग और मनरेगा विभाग को अमृत सरोवरों का उचित रखरखाव सुनिश्चित करने और लंबित निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अमृता सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नवीन चंद्रा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार, उप कृषि निदेशक विनोद कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक संजीव सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी विमल शुक्ला सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि हीट वेव से बचाव कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी अधिकारियों को पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story