×

Raebareli News: साथ जीए साथ चले गए...पति से पल भर की जुदाई बर्दाश्त नहीं कर पायी महक, रूक गयी सांस

Raebareli News: पति की मौत का सदमा पत्नी महक सिंह बर्दाश्त नहीं कर पाई। रोते बिलखते वह बेहोश हो गई और उनकी हालत बिगड़ गई। परिजनों ने उन्हें शहर के नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई ।

Narendra Singh
Published on: 10 Jun 2025 6:58 PM IST
Husband dies of heart attack, wife also dies in shock
X

पति की हार्टअटैक से गई जान, सदमें में पत्नी की भी हुई मौत (Photo- Newstrack)

Raebareli News: देश में जहां कई हिस्सों से ये खबरें आ रही हैं कि शादी के कुछ दिनों बाद ही पत्नियां अपने पतियों के जान की दुश्मन बन जा रही हैं। अवैध रिश्ते के लिए अपने पतियों को मौत के घाट उतार दे रही हैं। ऐसे में इसके विपरीत एक ऐसी दुखद घटना सामने आई है जिसमें पति की मौत के बाद पत्नी इस सदमे को बर्दास्त नहीं कर सकी और उसने भी दम तोड़ दिया।

उत्तर प्रदेश के जनपद रायबरेली में एक ऐसी दुखद घटना सामने आई है जिसमें एक पैथॉलाजी संचालक की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई। पति की मौत का सदमा पत्नी महक सिंह बर्दाश्त नहीं कर पाई। रोते बिलखते वह बेहोश हो गई और उनकी हालत बिगड़ गई। परिजनों ने उन्हें शहर के नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई ।

यह घटना जिले के मिल एरिया थाना क्षेत्र के जवाहर विहार कालोनी का है। जहां के रहने वाले आशुतोष सिंह जिला अस्पताल के पास पैथलॉजी सेंटर चलाते थे।

बता दें कि बीते तीन जून की सुबह आशुतोष सिंह की तबियत बिगड़ी, परिजन उन्हें लेकर लखनऊ पहुंचे लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। उनके निधन की सूचना जब घर पहुंची तो सदमे में उनकी पत्नी महक का भी निधन हो गया।

12 साल की बच्ची अनाथ हो गई

बताया जा रहा है कि दोनों की शादी 14 साल पहले हुई थी और इस दंपति की एक 12 वर्षीय बच्ची आरती सिंह अब अनाथ हो गई है। फिलहाल इस बड़ी दुखद घटना से घर और मोहल्ले वाले कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

आशुतोष डायग्नो लैब चलाते थे

शहर के जवाहर विहार कॉलोनी निवासी 44 साल के आशुतोष शहर सिंह हाथी पार्क के पास डायग्नो लैब चलाते थे। महज कुछ घंटे के अंदर पति-पत्नी की मौत से मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई। उनकी 14 साल की अनिका सिंह के सिर से माता-पिता का साया उठ गया। उसका रो रोकर बुरा हाल है। आशुतोष सिंह के भाई अमित सिंह भी पुलिस लाइन चौराहे पर पैथालॉजी लैब चलाते हैं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story