Raebareli News: भारत सरकार द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट में किए गए संशोधन से नाराज रोडवेज बस चालकों ने पूरे देश में अनिश्चितकालीन हडताल शुरु कर दी है। बस चालकों की हड़ताल के चलते यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी कड़ी में रायबरेली जनपद में आज यानी सोमवार सुबह से सरकारी व अनुबंधित बस चालक ने चक्का जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं।हड़ताल के चलते यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौलबस चालकों की हड़ताल के कारण यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। रायबरेली जनपद के बस स्टेशन से दिल्ली, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में में जाने के लिए सरकारी व अनुबंधित लगभग डेढ़ सौ बसों का संचालन होता है। हजारों की संख्या में यात्री प्रत्येक दिन सफर करते हैं। चक्का जाम होने से यात्रियों में अफरातफरी का माहौल देखने को मिल रहा है। बस चालकों का कहना है कि नए बनाए गए कानून के तहत एक्सीडेंट होने पर 10 वर्ष की जेल व 5 लाख के जुर्माने का प्रावधान तुरंत समाप्त होना चाहिए। जब तक सरकार कानून वापस नहीं लेगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी। जिले के सभी मोटर ड्राइवर और ट्रक ड्राइवर ने अनिश्चितकालीन के लिए हड़ताल कर दिया। हड़ताल होने से सड़कों पर सन्नाटा देखने को मिल रहा है। मोटर यूनियन के अध्यक्ष रामू श्रीवास्तव ने बताया कि ज्यादातर ड्राइवर मुश्किल से अपना जीवन यापन कर पाते हैं, क्योंकि उनको इतना पैसा नहीं मिलता है। इसके अलावा कम तनख्वाह की नौकरी करने के बाद सरकार द्वारा बनाए गए कड़े नियमों को झेल पाना बहुत ही कठिन है। सरकार को इस पर पुर्नविचार करके कानूनों को वापस लेना चाहिए। वहीं, जब हड़ताल को लेकर रायबरेली एआरएम एम एल केसरवानी से बात की गई तो उन्होने बताया कि चालको द्वारा की जा रही हड़ताल पूरी तरह से गैरकानूनी है। हड़ताल करने वाले बस चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।