Raebareli Video: अगर आप रायबरेली से सुल्तानपुर रोड से अयोध्या जा रहे हैं तो सात किलोमीटर की दूरी पर राही बाजार में खस्ते की दुकान लगती है। लोग इस रोड से अयोध्या रामलला के दर्शन करने जाते हैं। जाते समय राकेश साहू की दुकान पर लोग खस्ता खाने के लिए जरूर रुकते हैं। राकेश साहू तीन पीढियों से खसते की दुकान लगा रहे है, जो राही बाजार की मशहूर खस्ता खाने के लिए लोग काफी दूरदराज से आते हैं। वहीं, ग्राहक तनवीर ने बताया की हम दूर से खस्ता खाने के लिए पहुंचे हैं। सुना था कि बहुत ही स्वादिस्ट है। आशीष कुमार हरचंदपुर से खस्ता खाने के लिए राही बाजार पहुँचे और खस्ता खाया। स्वाद की तारीफ करते नहीं थके। दुकानदार राकेश साहू ने बताया कि हमारी दुकान तीन पीढियों से लग रही है। मुझे खुद बेचते बेचते 15 साल हो गए हैं। खस्ता का ही ठेला लगाते हैं और दूर-दूर लोग आते रहते हैं।