×

Raebareli: अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने एंबुलेंस को मारी टक्कर, चालक मौक से फरार

Raebareli News: तेज रफ्तार ट्रक ने मरीज लेकर जा रही एंबुलेंस समेत एक के बाद एक चार गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी। चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया।

Narendra Singh
Published on: 15 Nov 2023 8:46 PM IST (Updated on: 15 Nov 2023 8:53 PM IST)
Raebareli News
X

Raebareli News (Pic:Newstrack)

Raebareli News: लखनऊ प्रयागराज NH 30 पर अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने मरीज लेकर जा रही एंबुलेंस समेत एक के बाद एक चार गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी। चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। मामला मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत सारस चौराहे के पास स्थित ओवर ब्रिज का है। जहां तेज रफ्तार ट्रक ने एम्स से रेफर मरीज को लेकर लखनऊ जा रही एंबुलेंस को जोरदार टक्कर मार दी। एंबुलेंस को टक्कर मारने के बाद तेज रफ्तार ट्रक ने एक के बाद एक लगातार चार गाड़ियों को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर से सभी गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए।

चालक मौक से फरार

वहीं ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। हालांकि गनीमत रही कि एक्सीडेंट में सभी लोग बाल-बाल बच गए। घटना से हाईवे के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फंसी गाड़ियों को किनारे हटवा कर जाम को खुलवाया। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी ट्रक चालक की तलाश शुरू की जा रही है। एंबुलेंस चालक ने बतया की एम्स से मरीज लेकर लखनऊ जा रहे थे तभी ट्रक ने टक्कर मार दिया और एंबुलेंस खराब हो गई, दूसरी एंबुलेंस में मरीज को शिफ्ट कर लखनऊ भेज दिया गया है।

Raebareli: जनपद में अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के दौरान घायल चार बच्चों में से दो की मौत हो गई। घायल बच्चों का इलाज केजीएमयू में चल रहा था। बच्चों का शव ज़ब घर पहुँचा तो ग्रामीणों ने उसे सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। ग्रामीणों की मांग है कि अवैध पटाखा फैक्ट्री संचालक का घर बुलडोजर से ज़मीदोज किया जाए और परिजनों को तुरंत उचित मुआवज़ा मिले। फिलहाल मौके पर तीन थानों की पुलिस सरेनी व गुरबक्श गंज जाम खुलवाने का प्रयास कर रही है। मामला सरेनी थाना क्षेत्र के मलके गांव का है। यहाँ मुस्तफा नाम के पटाखा कारोबारी के परिजन बिना लाइसेंस का नवीनीकण कराये हुए दीवाली के लिए पटाखा बना रहे थे।

पटाखा कारोबारी पड़ोस के बच्चों को पैसों का लालच देकर उन्हें अनार आदि भरने के लिए बुला लेते थे। बीते दस नवंबर को भी पड़ोस के चार बच्चे मुस्तफा के यहाँ पटाखा बना रहे थे तभी उसमें विस्फोट हो गया। विस्फोट में चार बच्चे घायल हुए थे जिनमें से सौरभ और मनीष की आज इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों बच्चों का शव गांव पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। उसी दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को भोजपुर लालगंज मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। वही लालगंज नगर क्षेत्र अधिकारी महिपाल पाठक ने बताया की जाम लगा है अभी कुछ देर में खुल जाएगा।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story