×

Raebareli: एक्टिविटी के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने का वीडियो शिक्षिका ने किया वायरल

Raebareli News: शिक्षिका ने कहा कि काफी समय से बच्चों को पढ़ा रही हूं। मुझे एक बात समझ में आयी है कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ एक्टिविटी के माध्यम से भी पढ़ाना चाहिए।

Narendra Singh
Published on: 16 Feb 2024 10:11 PM IST (Updated on: 16 Feb 2024 10:11 PM IST)
Raebareli News
X

Raebareli News (Pic:Newstrack)

Raebareli News: जनपद में एक्टिविटी और व्यायाम के माध्यम से बच्चों के मन मे पढ़ाई के प्रति रुचि पैदा की जा रही है। डलमऊ तहसील के प्राथमिक विद्यालय सुरसना में तैनात शिक्षिका सिद्धि बाजपेयी हाल ही में दूसरे स्कूल से ट्रांसफर होकर आई है। नये स्कूल में बच्चों की पढ़ाई में रुचि पैदा करने के उद्देश्य से उन्होंने डांस का सहारा लिया। उनकी यह कोशिश रंग लाने लगी। उन्होंने एक्टिविटी की क्लास शुरू की और बच्चों को डांस के मध्यम से सीखाने का प्रयास जारी कर दिया। शिक्षिका सिद्धि वाजपेई ने बताया कि वह अभी म्युचुअल ट्रांसफर के तहत स्कूल में आई है।

उन्होनें कहा कि काफी समय से बच्चों को पढ़ा रही हूं। मुझे एक बात समझ में आयी है कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ एक्टिविटी के माध्यम से भी पढ़ाना चाहिए। स्कूल में तीन बार मेरी कोशिश रहती है कि मैं बच्चों को व्यायाम और दूसरी एक्टिविटी के माध्यम से उन्हें सीखने का प्रयास करू। बच्चे इसमें रुचि ले रहे हैं। पढ़ाई के साथ-साथ बच्चे व्यायाम भी कर रहे हैं।

नाम न बताने की शर्त पर एक अभिभावक ने बताया कि आजकल इस तरीके का डांस व्यायाम के जरिए, राम धुन पर गाने का, बच्चों को कथक सिखाने का वीडियों अध्यापक जारी कर रहे हैं। परीक्षा सर पर है शिक्षकों को पढ़ाई से संबंधित वीडियो भी डालना चाहिए। अगर शिक्षक 13 का पहाड़ा का वीडियो सोशल मीडिया पर डालें तो इससे यह सिद्ध होगा कि बच्चे पढ़ाई में कितना रुचि ले रहे हैं और उनकी अलग-अलग अंदाज में पढ़ाने की मुहिम कितनी रंग ला रही है।


Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story