×

Raebareli News: योगी सरकार ने रायबरेली में जल जीवन मिशन की हकीकत जानने के लिए भेजी आईएएस बी चंद्रकला

Raebareli News: रायबरेली में सरकारी योजनाओं की हकीकत जानने के लिए आईएएस बी चंद्रकला को भेजा है। उन्होंने डलमऊ तहसील के पूरे गुरु गांव में जल जीवन मिशन की हकीकत जानी।

Narendra Singh
Published on: 24 May 2025 2:11 PM IST
Raebareli News: योगी सरकार ने रायबरेली में जल जीवन मिशन की हकीकत जानने के लिए भेजी आईएएस बी चंद्रकला
X

Raebareli News

Raebareli News: योगी सरकार ने रायबरेली में सरकारी योजनाओं की हकीकत जानने के लिए आईएएस बी चंद्रकला को भेजा है। उन्होंने डलमऊ तहसील के पूरे गुरु गांव में जल जीवन मिशन की हकीकत जानी। इस दौरान उन्होंने पानी की गुणवत्ता परखी और नलों की टोंटी खोलकर चेक किया कि पानी आ रहा है या नहीं।

जल जीवन मिशन की उच्चतम प्राथमिकता

जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना सरकार की उच्चतम प्राथमिकता में है। इसी कारण पूरे प्रदेश में एक साथ अधिकारियों को भेजकर इसका स्थलीय निरीक्षण कराया गया है। आईएएस बी चंद्रकला ने अपने निरीक्षण के दौरान पाया कि गांव में पानी की आपूर्ति कैसी है और क्या योजना का लाभ सभी लोगों तक पहुंच रहा है।

सरकारी योजनाओं की हकीकत जानने के लिए सरकार की कवायद

योगी सरकार ने जिलों में सरकारी योजनाओं की हकीकत जानने के लिए अधिकारियों को भेजने की कवायद शुरू की है। इससे सरकार को योजनाओं की वास्तविक स्थिति की जानकारी मिल सकेगी और आवश्यक कदम उठाए जा सकेंगे।

ग्रामीणों ने बताया अपनी समस्याएं

आईएएस बी चंद्रकला ने ग्रामीणों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने बताया कि पानी की आपूर्ति कैसी है और क्या समस्याएं आ रही हैं। आईएएस बी चंद्रकला ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story