×

राहुल गांधी दो दिवसीय अमेठी दौरे पर करेंगे खिचड़ी भोज की शुरुआत

aman
By aman
Published on: 11 Jan 2018 2:22 PM IST
राहुल गांधी दो दिवसीय अमेठी दौरे पर करेंगे खिचड़ी भोज की शुरुआत
X
राहुल गांधी दो दिवसीय अमेठी दौरे पर करेंगे खिचड़ी भोज की शुरुआत

अमेठी: कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी पहली बार दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी आ रहे हैं। राहुल गांधी 15 और 16 जनवरी को अमेठी में रहेंगे।

गौरतलब है, कि कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालने के बाद पहली बार राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दो दिन के दौरे पर 15 व 16 जनवरी को अमेठी में होंगे। बताया जा रहा है कि उनके साथ कांग्रेस के करीब एक दर्जन बड़े नेता भी होंगे। प्रदेश और राष्ट्रीय नेताओं के साथ उनकी पर्सनल मीटिंग भी होगी। वहीं, राहुल इस दौरे पर जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक में भी हिस्सा ले सकते हैं।

खिचड़ी भोज के लिए ग्रामीण अंचलों पर करें फोकस

कांग्रेसियों के भरोसेमंद सूत्रों की मानें, तो पार्टी को मजबूत करने के लिए राहुल गांधी अमेठी से 'खिचड़ी भोज' की शुरुआत करेंगे। इसके बाद प्रदेश के अन्य हिस्सों में कांग्रेसी कार्यकर्ता और जिला कमेटी की तरफ से खिचड़ी भोज का आयोजन किया जाएगा। जिला कमेटियों से खिचड़ी भोज के लिए ग्रामीण अंचलों पर फोकस करने को कहा गया है।

मुंशीगंज गेस्ट हाउस में करेंगे रात्रि विश्राम

कांग्रेस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार 15 जनवरी को लखनऊ एयरपोर्ट से रायबरेली के सलवन विधानसभा में एक कार्यक्रम में जाएंगे। इसके बाद वो अमेठी के लिए रवाना होंगे। अमेठी में पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। इसके बाद मुंशीगंज गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।

गौरीगंज में स्वागत कार्यक्रम आयोजित

16 जनवरी को राहुल मुंशीगंज गेस्ट हाउस से मुसाफिरखाना के लिए रवाना होंगे। वहां क्षेत्र के लोगों ने उनके लिए स्वागत कार्यक्रम रखा है। इसके बाद गौरीगंज में स्वागत कार्यक्रम और फिर जामो, जगदीशपुर, इंहौना, शाहमऊ सेमरौता होते हुए लखनऊ होते हुए दिल्ली जाएंगे।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story