TRENDING TAGS :
सहारनपुर दौरे पर जाने के लिए अड़े राहुल गांधी, जिला प्रशासन से नहीं मिली अनुमति
सहारनपुर: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के सहारनपुर के शब्बीरपुर गांव के दौरे को प्रशासन ने इजाजत देने से मना कर दिया है। वहीं, गांव पहुंचे कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा कि राहुल गांधी के दौरे के लिए जिला प्रशासन से अनुमित मांगी है, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं मिला है। अगर इजाजत नहीं मिलती है तो भी राहुल सहारनपुर आएंगे। राहुल गांधी 27 मई को सहारनपुर की हवाई पट्टी सरसावां पहुंचेंगे और उसके बाद ही उनका आगे का कार्यक्रम तय होगा। राहुल गांधी के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर और कुछ अन्य नेता रहेंगे। राहुल शनिवार को 1 बजकर 30 मिनट पर सहारनपुर पहुंचेंगे।
यह भी पढ़ें...मायावती ने कहा- बीजेपी का प्रोडेक्ट है भीम आर्मी, मेरे भाई का चंद्रशेखर से नहीं कोई संबंध
सहारनपुर के एसएसपी बबलू कुमार ने कहा कि इलाके में व्याप्त तनाव और सुरक्षा को देखते हुए राहुल गांधी को हिंसाग्रस्त इलाके में जाने की अनुमति नहीं दी गई है। यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आदित्य मिश्रा के मुताबिक, राहुल गांधी के सहारनपुर दौरे को परमिशन नहीं दी गई है। हम सभी पार्टियों से यहां न आने की गुजारिश करते हैं। जिला प्रशासन तब तक परमिशन नहीं दे सकता, जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते।
यह भी पढ़ें...लापरवाही: हल्के में ली सहारनपुर हिंसा, क्यों स्पॉट पर नहीं गए यूपी के दो टॉप मोस्ट अधिकारी?
बता दें कि, शब्बीरपुर गांव में महाराणा प्रताप जयंती पर जुलूस निकालने को लेकर राजपूत और दलितों में तनाव हो गया था जो बाद में हिंसा में तब्दील हो गया। राहुल गांधी से पहले बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती 24 मई को सहारनपुर के शब्बीरपुर गांव गई थीं उनके वहां से लाटने के बाद फिर हिंसा भड़क उठी जिसमें एक की मौत हो गई थी।