×

राज्यसभा सांसद शिव प्रताप केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल, गोरखपुर में जश्न का माहौल

राज्य सभा सांसद शिवप्रताप शुक्‍ल के केन्‍द्रीय मंत्रीमंडल में शामिल होने के बाद गोरखपुर स्थित उनके आवास पर जश्‍न का माहौल रहा। रविवार (3 सितंबर) सुबह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के शीर्ष नेतृत्व द्वारा सांसद शिव प्रताप शुक्ला को केंद्रीय मंत्री बनाए जाने की घोषणा की। जिसके के बाद से उनके समर्थकों और शुभचिंतको का जमावड़ा उनके बेतियाहाता स्थित आवास पर लगना शुरू हो गया।

priyankajoshi
Published on: 3 Sept 2017 4:53 PM IST
राज्यसभा सांसद शिव प्रताप केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल, गोरखपुर में जश्न का माहौल
X

गोरखपुर : राज्य सभा सांसद शिवप्रताप शुक्‍ल के केंद्रीय मंत्रीमंडल में शामिल होने के बाद गोरखपुर स्थित उनके आवास पर जश्‍न का माहौल रहा। रविवार (3 सितंबर) सुबह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के शीर्ष नेतृत्व द्वारा सांसद शिव प्रताप शुक्ला को केंद्रीय मंत्री बनाए जाने की घोषणा की। जिसके के बाद से उनके समर्थकों और शुभचिंतको का जमावड़ा उनके बेतियाहाता स्थित आवास पर लगना शुरू हो गया।

समर्थको ने आपस में एकदूसरे को मिठाइयां खिलाकर खुशी का इजहार किया और ढोल-नगाड़े की धुन पर डांस कर और पठाखे फोड़ अपनी खुशी जाहिर की। इस दौरान कार्यकर्ताओ ने मोदी, अमित शाह, बीजेपी जिंदाबाद के नारे भी लगाए।

ये भी पढ़ें... PM मोदी ने कैबिनेट विस्तार के बाद नए मंत्रियों को दी बधाई

खुशी का माहौल

शिवप्रताप के भतीजे अष्‍टभुजा शुक्‍ल, रिश्तोदारों और शुभ चिंतकों ने आवास पर मोर्चा संभाले रखा है। सुबह से ही वहां समर्थकों का आना जारी है। बीजेपी के बेनीगंज स्थित कार्यालय पर भी जश्‍न का माहौल है। वीरबहादुर सिंह और महावीर प्रसाद के बाद गोरखपुर को लंबे अर्से के बाद केंद्रीय मंत्रीमंडल में अपने किसी नेता के शामिल होने की खुशी मिली है।साल 2019 के पहले प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा मंत्रीमंडल के इस अंतिम विस्‍तार में शिवप्रताप को जगह मिलने से पूरे जिले में खुशी का माहौल है।

क्या कहा रिश्तोदारों ने?

इस मौके पर सांसद शिव प्रताप शुक्ला के रिश्तेदारों ने कहा कि उनके त्याग, बलिदान ईमानदारी और पार्टी के प्रति समर्थन को शीर्ष नेतृत्व देखते हुए इतनी बड़ी जिम्मेदारी से नवाजा है| इसी जिले से मुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्री होने से गोरखपुर का ही नहीं पूरे प्रदेश का सर्वांगिक विकास होगा|

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story