TRENDING TAGS :
भाई-बहन के प्यार में महंगाई नहीं आ रही आड़े, खूब बिक रहीं राखियां
अंबेडकरनगर: रक्षाबंधन के पवित्र त्योहार के मद्देनजर जिला मुख्यालय सहित जिलेभर के बाजार रंग-बिरंगी राखियों से पट चुके हैं। महंगाई के बावजूद भाइयों की कलाई सजाने के लिए बहनों का उत्साह कायम है। आकर्षक राखियों से सजी दुकानें बहनों को बरबस अपनी तरफ आकर्षिक कर रही हैं।
बाजार में विभिन्न डिजाइनों वाली राखियां मिल रही हैं। बहन अपने भाई के लिए मनपसंद राखियां खरीद रही हैं। बहनें हर हाल में भाई की कलाई पर राखी बांधने को उत्सुक देखी जा रही हैं।
ये भी देखें:कक्षा 7 की छात्रा ने ग्राम प्रधान से रक्षाबंधन के तोहफे में मांगा ‘शौचालय’
रक्षाबंधन का पर्व हो तो उसमें मिठाई के बिना रंग कैसे आ सकता है। मिठाई की दुकानों पर आकर्षक मिठाइयां डिब्बों में सजाकर रखी जा रही हैं। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार राखियों के दामों में हुई भारी वृद्धि के बावजूद लोग इसकी खरीदारी करने में जुटे देखे गए हैं।
रक्षाबंधन को लेकर खासकर महिलाएं एवं छोटी-छोटी बच्चियां ज्यादा उत्साहित नजर आ रही हैं। वे दुकानों पर पुंचकर अपने भाई के लिए मनपसंद राखी खरीदने से नहीं चूक रही हैं। जिला मुख्यालय हो या जुड़वा शहर शहजादपुर, विभिन्न दुकानों पर सजी आकर्षक राखियां महिलाओं को अपनी तरफ आकर्षित कर रही हंै।
इस वर्ष रक्षा बंधन कई मायनों में खास रहेगा। वर्षो बाद ऐसा संयोग बन रहा है कि इस दिन चंद्र ग्रहण के साथ भद्रकाल भी रहेगा। साथ ही सावन का आखिरी सोमवार भी है।
ये भी देखें:मुस्लिम महिलाओं के PM को राखी भेजने पर भड़के लोग, बोले- चूड़ियां भी भेज दो
सूतक के चलते राखी बांधने का शुभ मुर्हूत दिन में 11 बजकर पांच मिनट से एक बजकर 51 मिनट तक है। बहने इस शुभ मुहूर्त में भाई को राखी बांध सकती है।
इस बार ऑनलाइन राखी भेजने व गिफ्ट भेजने वालों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है। जो भाई पढ़ाई या नौकरी के लिए बाहर हैं, बहनों द्वारा उन्हें ऑनलाइन राखी भेजी गई है। वहीं भाइयों द्वारा गिफ्ट भी ऑनलाइन भेजा जा रहा है।