TRENDING TAGS :
राम मंदिर निर्माण में क्षत्रिय समाज देगा 21 किलो चाँदी की ईंटे
लखनऊ: क्षत्रिय नेता एवं समाजसेवी मनोज सिंह का कहना है, कि जिस दिन अयोध्या में रामजन्म भूमि में मंदिर निर्माण हेतु नींव रखी जायेगी, उसी दिन वह 21 चाँदी की ईंटे दान करेंगे। हर ईंट एक किलो ग्राम की होगी ये मंदिर की नींव में रखी जायेगी। सभी चाँदी की ईंटों में जय सिया राम व क्षत्रिय समाज लिखा होगा।
ये भी देखें: राम मंदिर निर्माण का एक ही रास्ता है, और वो है कानून बना कर : तोगड़िया
मनोज का कहना है कि अब जल्द रामजन्म भूमि मंदिर निर्माण शुरू होना चाहिए। हिन्दू वर्ग से ज्यादा मुसलमान समाज राम मन्दिर निर्माण के पक्ष में खड़ा है। कुछ राजनैतिक तत्व हैं, जो राम मन्दिर के नाम पर हिन्दू-मुसलमानों को आपस में लड़ाना चाहते हैं। ऐसे लोगों से सावधान रहना होगा।
उन्होंने कहा हिंदु समाज कई दशक से राम मन्दिर निर्माण की राह देख रहा है। अब देश के सर्वोच्च न्यायालय व नेताओं को पहल करनी चाहिए। भारत वर्ष सदैव से अहिंसा परमो धर्मः सिद्धान्त को मानने वाला रहा है। राम मन्दिर निर्माण होगा तो सबसे ज्यादा खुशी क्षत्रिय समाज की होगी।