TRENDING TAGS :
UP के इस शहर में है 'पा' का रियल लाइफ 'औरो' , 21 साल की उम्र में लगता है 100 साल का बुजुर्ग
- हिन्दी फिल्म" पा " के औरो की शकल वाले इस बच्चे के पिता रिक्शा चलाते है और मां घर देखती है।
- रुपेश के मां बाप की माली हालत इतनी नहीं है की वह उसका इलाज तक करा सके लिहाजा तिलतिल कर यह बच्चा मौत की आगोश की तरफ बढ़ रहा है।
- रुपेश के मां बाप ने छोटे बड़े सभी सरकारी मुलाजिमों के कदमों में बच्चे के इलाज के लिए इमदाद की गुहार लगाई लेकिन किसी का दिल नहीं पसीजा।
- अब इस परिवार ने थक हारकर यूपी के नए सीएम योगी इमदाद की गुहार लगाई है ताकि उनके बच्चे की कुछ महीनों को चन्द और सांसे मिल सके।
- इलाहाबाद से 22 किलोमीटर दूर हनुमानगंज के घनैचा गांव के रहने वाले रुपेश के माँ बाप के मुताबिक़ रुपेश चार भाइयो के बीच सबसे बड़ा बेटा है ।
-रुपेश पहले सामान्य बच्चों जैसा था लेकिन जैसे जैसे उसकी उम्र बढ़ती गई उसके जिस्म में चौकाने वाले बदलाव सामने आने लगे।
- रुपेश का सर बेडोल हो गया . मुंह में 32 की जगह 70 दांत निकल आए और शरीर छोटा होने लगा।
- डॉक्टर के मुताबिक़ रुपेश यूपी का ऐसा पहला बच्चा है जो उस दुर्लभ और लाइलाज बीमारी प्रोजेरिया का शिकार है जिसके पूरी दुनिया में अब तक केवल 86 मरीज मिले है।
- रुपेश की जिन्दगी का सबसे की सबसे दुखद हकीकत यह है की उसकी साँसे कभी भी थम सकती है क्योंकि इस बीमारी से ग्रसित बच्चे अमूमन 12 से 15 साल से ज्यादा जी नहीं पाते।
- समाजसेवी डॉक्टर गिरीश पांडे जोकि आशुतोष मेमोरियल ट्रस्ट चलाते हैं रुपेश की मदद के लिए आगे आए और रुपेश के खाने-पीने की जिम्मेदारी उठाई है। और उसके परिवार के साथ रुपेश को लेकर जगह-जगह भटक रहे हैं उनका कहना है कि रुपेश की मदद के लिए पीएम मोदी को भी लेटर लिखा गया, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला।
प्रदेश सरकार ही उम्मीद की आखिरी किरण