TRENDING TAGS :
REALITY CHECK: CM योगी का एक और दावा झूठा, सड़कों के गड्ढे जैसे के तैसे !
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया था कि 15 जून तक सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया जाएगा। जिसकी मियाद एक दिन बाद पूरी हो रही है।
बागपत : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया था कि 15 जून तक सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया जाएगा। इसकी मियाद कल (15 जून) पूरी हो रही है, लेकिन सड़कों की स्थिति अभी भी ऐसी है कि दो दिन की बात तो दूर दो महीने में भी इनके गड्ढे नहीं भर पाएंगे। यानि योगी के दावों में दम नजर नहीं आया।
newstrack.com ने बागपत के दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे का रिएलिटी चेक किया। यहां की हकीकत दावों से कोसों दूर थी। क्योंकि कई जगह आज भी सड़क में गडढ़े नहीं बल्कि गडढ़ों में सड़क नजर आ रही है।
ये तस्वीरें हैं बागपत के दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे की। जगह-जगह से टूटी सड़क यूपी की योगी सरकार के वादों की हकीकत खुद बयां कर रहीं है। जो तस्वीरें हमारे कैमरे में कैद हुई, उसे देखकर आप अंदाजा लगा सकते है कि15 जून को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के उस दावे की मियाद पूरी हो रही है या नहीं।
हम जैसे-जैसे इस हाइवे पर आगे बढ़ रहे थे, वैसे-वैसे हमारा सामना उस हकीकत से हो रहा था, जिसकी शायद हमने कल्पना भी नहीं की थी। सालों पहले से इस दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे पर जो गडढ़े नजर आते थे, योगी सरकार के आदेश के बाद भी उनकी हालत सुधरने के बजाय और बदत्तर हो गई।
लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है कि उन्होंने जिस उम्मीद में सरकार को चुना, उनकी वो उम्मीद अधूरी रह गई है। इसके बाद हमारे रिपोर्टर ने बागपत जिले के आस पास के कई सड़कों का दौरा किया। वहा भी गड्डे मिले और सड़के खस्ताहाल थी।
झूठा साबित हुआ योगी का एक और दावा
- योगी सरकार का एक और दावा झूठा साबित हुआ।
- यानि सड़कों को गडढ़ा मुक्त बनाने का जो सपना लोगों को दिखाया गया, वो सड़क के गडढ़ों की तरह ही चकनाचूर हो गया।
- अब ऐसे में लोगों ये कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि योगी सरकार और जो भी वादे करेगी, वो वाकई पूरे हो पाएंगे। इसको लेकर लोगों में संशय बरकरार है।