×

रियलिटी चेक: योगी सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को दी चेतावनी, फिर भी नहीं दिख रहा कोई असर

योगी सरकार के एक्शन से सरकारी महकमे में हड़कंप मचा है। सरकार की योजनाओं का लोगों को सही लाभ मिले, इसे लेकर सरकार गंभीर दिख रही है। इसी को लेकर newstrack.com ने रिएलिटी चेक किया। newstrack.com की टीम फिरोजाबाद के जिला अस्पताल पहुंची और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

priyankajoshi
Published on: 10 April 2017 2:58 PM IST
रियलिटी चेक: योगी सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को दी चेतावनी, फिर भी नहीं दिख रहा कोई असर
X

फिरोजाबाद : योगी सरकार के एक्शन से सरकारी महकमे में हड़कंप मचा है। सरकार की योजनाओं का लोगों को सही लाभ मिले, इसे लेकर सरकार गंभीर दिख रही है। इसी को लेकर newstrack.com ने रिएलिटी चेक किया। newstrack.com की टीम फिरोजाबाद के जिला अस्पताल पहुंची और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

ऐसा था जिला अस्पताल का हाल

-दो दिन पहले मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने स्वस्थ्य विभाग को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए महकमे के अफसर और कर्मचारियों को चेतावनी दी थी।

-इसी के रियलिटी टेस्ट का जायजा लेने के लिए newstrack.com की टीम सोमवार की सुबह 8 से निकली तो ,सच्चाई बिलकुल अलग थी।

-सुबह 8 बजे से 1 बजे तक ओपीडी का समय होता है, लेकिन अधिकतर डॉक्टर 8:30 बजे के बाद ही अपनी ओपीडी में पहुंचे।

-कुछ डॉक्टर अपनी पुरानी धुन में दिखे newstrack.com की टीम के आने की खबर से कुछ तो अपनी ओपीडी में पहुंच गए और कुछ तो ऐसे रहे जैसे इनको किसी का कोई डर ही नहीं।

-हड्डी रोग विशेषज्ञ शशि कुमार 9 बजे तक अपनी ओपीडी में पहुंचे ही नहीं और 1 मिनट के लिए पहुंचे भी तो तीमारदारों से झगड़ा कर ओपीडी छोड़ चले गए।

मरीज दिखे परेशान

डॉक्टर के इंतजार में मरीज ओर तीमारदार परेशान दिखे। यही नहीं अल्ट्रासाउंड विशेषज्ञ डॉ नाशिम अहमद 9 बजे तक अल्ट्रासाउंड रूम में नहीं पहुंचे। जब newstrack.com की टीम ने ड़ॉक्टरों से बातचीत की तो उन्होंने कहा, हम कुछ विशेष काम कर रहे थे, अभी पहुंच रहे है।

आगे की स्लाइड्स में देखें...

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story