TRENDING TAGS :
ना नीली बत्ती वाला... ना कोई मंत्री, ये है एक कार्यक्रम के अनोखे चीफ गेस्ट
जिले में संचालित देश के पहले रोटी बैंक ने आज गरीबों के लिए निशुल्क कैम्प का आयोजन किया। ये कैंप बाकियों से ज़रा हटके रहा। अक्सर हर कार्यक्रम का उद्घाटन नीली बत्ती की गाडी वाले मंत्री करते हैं लेकिन यहां
महोबा: जिले में संचालित देश के पहले रोटी बैंक ने आज गरीबों के लिए निशुल्क कैम्प का आयोजन किया। ये कैंप बाकियों से ज़रा हटके रहा। अक्सर हर कार्यक्रम का उद्घाटन नीली बत्ती की गाडी वाले मंत्री करते हैं लेकिन यहां एक विकलांग रिक्शाचालक ने कैम्प का फीता काटकर उद्घाटन किया।
-इन अतिथियों का काफिला इनके कार्यक्रमों की शोभा बढ़ता है तो वहीँ मीडिया भी ऐसे कार्यक्रमों को खूब कवरेज देती है।
-मगर बुंदेलखंड के महोबा में रोटी बैंक ने अपने निशुल्क आँखों के कैम्प के शुभारम्भ के लिए एक मेहनतकश विकलांग रिक्शे वाले को मुख्यातिथि बनाकर लोगों को अपनी धारणा बदलने के लिए ही मजबूर कर दिया।
ये भी पढ़ें ... यहां नेता करते हैं रोड शो, वहां गरीबों की रोजी-रोटी हो जाती है ठप, किस काम के ऐसे वादे
माला पहनकर किया स्वागत
-देश का पहला रोटी बैंक खोलकर पहले से ही चर्चा बटोर चुके महोबा में इस तरह की नजीरें सोच बदलने के लिए मजबूर कर देती है।
-पालीवाल मार्केट के पास रोटी बैंक के निशुल्क आँखों के कैम्प का मौका था।
-सैकड़ों गरीब,असहाय और बुजुर्ग अपनी आँखों को इलाज कराने के लिए कैम्प में इकठ्ठा हुए थे।
-तभी अचानक इदरीस नामक एक विलकलांग रिक्शा चालक कैम्प के पास रुकता है और कार्यकर्त्ता उस ओर दौड़ पड़ते है।
-रिक्शे वाले का स्वागत माला पहनाकर किया जाता है।तब जाकर सबको पता चलता है की चीफ गेस्ट कोई और नहीं बल्कि ये रिक्शा चालाक ही है।
आगे देखें फोटोज ...