×

ना नीली बत्ती वाला... ना कोई मंत्री, ये है एक कार्यक्रम के अनोखे चीफ गेस्ट

जिले में संचालित देश के पहले रोटी बैंक ने आज गरीबों के लिए निशुल्क कैम्प का आयोजन किया। ये कैंप बाकियों से ज़रा हटके रहा। अक्सर हर कार्यक्रम का उद्घाटन नीली बत्ती की गाडी वाले मंत्री करते हैं लेकिन यहां

tiwarishalini
Published on: 26 March 2017 3:38 PM IST
ना नीली बत्ती वाला... ना कोई मंत्री, ये है एक कार्यक्रम के अनोखे चीफ गेस्ट
X

महोबा: जिले में संचालित देश के पहले रोटी बैंक ने आज गरीबों के लिए निशुल्क कैम्प का आयोजन किया। ये कैंप बाकियों से ज़रा हटके रहा। अक्सर हर कार्यक्रम का उद्घाटन नीली बत्ती की गाडी वाले मंत्री करते हैं लेकिन यहां एक विकलांग रिक्शाचालक ने कैम्प का फीता काटकर उद्घाटन किया।

विकलांग रिक्शाचालक बना चीफ गेस्ट

-समाज में होने वाले सार्वजनिक कार्यक्रमों में आमतौर पर लोग सांसद,विधायक और मंत्री को कार्यक्रम का मुख्य अतिथि बनाने में गर्व महसूस करते है।

-इन अतिथियों का काफिला इनके कार्यक्रमों की शोभा बढ़ता है तो वहीँ मीडिया भी ऐसे कार्यक्रमों को खूब कवरेज देती है।

-मगर बुंदेलखंड के महोबा में रोटी बैंक ने अपने निशुल्क आँखों के कैम्प के शुभारम्भ के लिए एक मेहनतकश विकलांग रिक्शे वाले को मुख्यातिथि बनाकर लोगों को अपनी धारणा बदलने के लिए ही मजबूर कर दिया।

ये भी पढ़ें ... यहां नेता करते हैं रोड शो, वहां गरीबों की रोजी-रोटी हो जाती है ठप, किस काम के ऐसे वादे

माला पहनकर किया स्वागत

-देश का पहला रोटी बैंक खोलकर पहले से ही चर्चा बटोर चुके महोबा में इस तरह की नजीरें सोच बदलने के लिए मजबूर कर देती है।

-पालीवाल मार्केट के पास रोटी बैंक के निशुल्क आँखों के कैम्प का मौका था।

-सैकड़ों गरीब,असहाय और बुजुर्ग अपनी आँखों को इलाज कराने के लिए कैम्प में इकठ्ठा हुए थे।

-बस कैम्प का उद्घाटन होना बाकी था। लोग कैम्प के चीफ गेस्ट का इन्तेजार कर रहे थे।

-तभी अचानक इदरीस नामक एक विलकलांग रिक्शा चालक कैम्प के पास रुकता है और कार्यकर्त्ता उस ओर दौड़ पड़ते है।

-रिक्शे वाले का स्वागत माला पहनाकर किया जाता है।तब जाकर सबको पता चलता है की चीफ गेस्ट कोई और नहीं बल्कि ये रिक्शा चालाक ही है।

आगे देखें फोटोज ...

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story