TRENDING TAGS :
रिंकू सिंह-प्रिया सरोज की सगाई में दिखी शाही सजावट, देखें एक्सक्लूसिव Photos और जानें क्या है मेन्यू में खास
Rinku Singh MP Priya Saroj Engagement Exclusive Photo Videos: रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई की यहां देखें खास फोटो और वीडियो
Rinku Singh Priya Saroj Photos: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की युवा सांसद प्रिया सरोज की सगाई आज बेहद भव्य अंदाज़ में लखनऊ के एक लग्जरी फाइव-स्टार होटल में हो रही है। इस खास मौके पर न सिर्फ सजे-धजे हॉल और फूलों की खूबसूरती चर्चा में है, बल्कि मेहमानों के लिए परोसा गया शाही खाना भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
बता दें कि कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव और अभिनेत्री व राज्यसभा सांसद जया बच्चन सहित 300 से अधिक वीवीआईपी मेहमानों को आमंत्रित किया गया है।
शाही सजावट में डूबी सगाई
होटल को खासतौर पर इस मौके के लिए सजाया गया था। फूलों की खुशबू, झूमरों की रौशनी और सफेद-गुलाबी रंग के थीम पर आधारित डेकोरेशन ने पूरे माहौल को रॉयल लुक दिया। स्टेज पर रिंकू और प्रिया की बैठने की जगह को राजसी अंदाज़ में सजाया गया था, वहीं एंट्री गेट पर लगे फूलों के गेट और लाइट्स ने मेहमानों को खास अनुभव दिया।
होटल में डेकोरेशन हो रही है। सजावट को देखते हुए पता चल रहा है कि सफेद रंग की थीम रखी गई है। सफेद और गुलाबी रंग के फूलों से सजावट हो रही है।
सगाई के लिए आकर्षक स्टेज तैयार हुआ है। सफेद रंग के पर्दे और गुलाबी फूल और हरें रंग का लुक दिया जा रहा है।
जानें क्या था खास मेन्यू में
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हाई-प्रोफाइल समारोह में 6,000 रुपये प्रति प्लेट की कीमत वाले शानदार शाकाहारी भोज की व्यवस्था की गई थी। मेन्यू में पारंपरिक और कॉन्टिनेंटल डिशेज़ का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिला।
स्टार्टर और रायता:
मिक्स वेज रायता
पाइनऐप्पल रायता
दही भल्ला
पापड़
मुख्य व्यंजन:
पनीर टिक्का लबाबदार
वेज मंचूरियन
हक्का नूडल्स
भिंडी मसाला
लसूनी मकई पालक
दम आलू बनारसी
जीरा राइस
दाल लखनऊई
कढ़ी पकौड़ा
रोटी की विविध वैरायटी
मिठाइयों का शाही स्वाद:
इमरती-रबड़ी
मूंग दाल हलवा
वॉलनट ब्राउनी
वनीला आइसक्रीम
शाही टुकड़ा
गुलाब की ठंडी खीर
ड्रिंक्स और स्नैक्स:
कुहाड़ा कोकोनट ड्रिंक (स्पेशल डि)
चाय, कॉफी और कुकीज
यह आयोजन न सिर्फ एक प्रेम कहानी की शुरुआत का प्रतीक है, बल्कि यह एक ऐसा समारोह भी रहा जिसमें परंपरा, वैभव और आधुनिकता का बेहतरीन मेल देखने को मिल रहा।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge