TRENDING TAGS :
रीता बहुगुणा जोशी के घर पर आगजनी मामला, मुल्जिमों की जमानत अर्जी खारिज
सीबीसीआईडी की विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट विनीता सिंह ने प्रदेश की कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी के घर हुई आगजनी के एक मामले में मुल्जिम राज किशोर गुप्ता और नदीम अहमद की जमानत अर्जी खारिज कर दी है। गुरुवार को इन दोनों मुल्जिमों ने कोर्ट में सरेंडर कर जमानत की मांग की थी। कोर्ट ने इन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
लखनऊ: सीबीसीआईडी की विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट विनीता सिंह ने प्रदेश की कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी के घर हुई आगजनी के एक मामले में मुल्जिम राज किशोर गुप्ता और नदीम अहमद की जमानत अर्जी खारिज कर दी है। गुरुवार को इन दोनों मुल्जिमों ने कोर्ट में सरेंडर कर जमानत की मांग की थी। कोर्ट ने इन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
बीते दिनों कोर्ट ने इस मामले में आठ मुल्जिमों के खिलाफ कुर्की की नोटिस जारी करने का आदेश दिया था। इन मुल्जिमों में राज किशोर गुप्ता और नदीम अहमद के अलावा योगेश तिवारी, दयानंद तिवारी, अरशद, गोविंद बल्लभ पंत, दृगपाल सिंह उर्फ राज सिंह और सिराज शामिल हैं।
दरअसल, 15 जुलाई, 2009 को रीता बहुगुणा जोशी के घर हुई आगजनी के इस मामले में इंस्पेक्टर बलराम सरोज ने थाना हुसैनगंज में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसकी जांच सीबीसीआईडी को सौंप दी गई।
अगली स्लाइड में पढ़ें सभी लॉ कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में खोले जाएं लीगल एड क्लीनिक्स
सभी लॉ कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में खोले जाएं लीगल एड क्लीनिक्स
लखनऊ: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ज्ञान प्रकाश तिवारी ने प्रत्येक लॉ कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में बार काउसिंल ऑफ इंडिया के नियमानुसार लीगल एड क्लीनिक खोलने को कहा है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) नियमावली के मुताबिक ऐसे लीगल क्लीनिक्स का पर्यवेक्षण विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा। लिहाजा समस्त विधि महाविद्यालय और विश्वविद्यालय शीघ्र ही लीगल क्लीनिक की स्थापना सुनिश्चित करें।
सचिव ज्ञान प्रकाश तिवारी ने यह भी कहा है कि पिछले तीन महीने में किए गए कार्यों की सूचना भी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को प्रेषित की जाए। ताकि भविष्य के मद्देनजर लीगल एड क्लीनिक्स को टेली लॉ समेत लीगल एड के दूसरे क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका दी जा सके। उन्होंने विधि के छात्रों से इसके लिए आगे आने व तैयार रहने की अपील भी की है।