TRENDING TAGS :
VIDEO: नोएडा एक्सप्रेस-वे पर मची रेस की होड़, 1 दिन में दो हादसे, एक ने गंवाई जान
तेज रफ़्तार और आगे निकलने की होड़ के चलते ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर एक भीषण हादसा हो गया। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। ये भयंकर एक्सीडेंट उस समय हुआ जब तेज रफ्तार से चल रही मारुति ईको, लिम्बोसिन और स्विफ्ट डिजायर मे आगे निकालने की होड़ मची थी।
नोएडा: लाखों करोड़ों रूपए लगा कर नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे ताकि यहां होने वाले हादसों पर लगाम लगाई जा सके । साथ ही इन कैमरों की मदद से संदिग्ध लोगों पर नज़र रखने और हाई स्पीड से चलने वाले वाहनों का चालान भी इन कैमरों की मदद से काटे जाने के आदेश दिए गए थे। मगर अब जो वीडियो सामने आई है इस वीडियो ने एक्सप्रेस वे की सुरक्षा की पोल खोल कर रख दी है ।
दरअसल ये वीडियो रविवार (9 जुलाई ) सुबह तड़के की है। इस वीडियो का पूरा नजारा ग्रेटर नोएडा से नोएडा आने वाले रूट पर देखने को मिला।
- इसमें साफ़ देखा जा सकता है किस तरह से हादसों को खुलेआम दावत दी जाती रही है।
- इस बिजी हाईवे पर कुछ लापरवाह लोग घोड़े से रेस लगा रहे हैं।
ये पूरी रेस ग्रेटर नोएडा से नोएडा तक हुई और इस रेस को ना तो किसी पुलिसकर्मी ने रुकवाया और ना ही कैमरा कंट्रोल रूम में बैठे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक घोड़ो की रेस जो लोग कराते है, वो हार जीत पर बड़ा सट्टा लगाते हैं ।
क्या कहते है अधिकारी?
एसएपी लव कुमार ने बताया एक्सप्रेस-वे पर वाहनों के बीच घोड़ा दौड़ाने का एक विडियो सामने आया है। जो घोड़े के साथ दौड़ रहे है। वीडियो फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। एसपी सिटी के नेतृत्व में दो टीमे बनाई गई है। इसके अलावा किन धाराओं में मामला दर्ज कराया जाए इस पर विचार किया जा रहा है।
इससे पहले भी हो चूके कई हादसे
नोएडा एक्सप्रेस वे पर इससे पहले भी कई बड़े हादसे हो चुके हैं। हाल ही में रेस के चक्कर में एक कार सवार ने अपनी जान गंवा दी।
देखें वीडियो ...
आगे की स्लाइड में पढ़ें कैसे रेस की होड़ में युवक ने गंवाई जान ...
नोएडा : तेज रफ़्तार और आगे निकलने की होड़ के चलते ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर एक भीषण हादसा हो गया। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। ये भयंकर एक्सीडेंट उस समय हुआ जब तेज रफ्तार से चल रही मारुति ईको, लिम्बोसिन और स्विफ्ट डिजायर मे आगे निकालने की होड़ मची थी।
लिम्बोसिन कार ने आगे निकालने की कोशिश की जिससे स्विफ्ट डिजायर कार तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित हो गई, लिम्बोसिन कार ने ओवरटेक करने की कोशिश साथ चल रही मारुति ईको से टक्करा गयी। गाड़ियो की रफ्तार तेज होने के कारण मारुति ईको कार कई कलाबाजिया खाने के बाद हाई-वे सटे नाले में जा गिरी। जिसमें मारुति ईको कार चला रहा 28 वर्षीय अरशद बुरी तरह फंस गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गाडी से निकालकर जेपी हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ये पूरा हादसा सड़क किनारे लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया।
ये है पूरा मामला
- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर लगे सीसीटीवी कैमरे मे कैद इस सड़क हादसे अपनी जान गँवाने वाला अरशद दिल्ली के मंडावली का रहने वाला है।
- अरशद किसी काम से ग्रेटर नोएडा गया था, और जब वापिस अपने घर को लौट रहा था, तभी सेक्टर 135 के स्टेलर बिल्डिंग के पास आगे निकालने की होड़ मे लगी लिम्बोसिन और स्विफ्ट डिजायर के चपेट मे आ गया।
- अरशद अपनी गाड़ी के साथ पलटा खाकर हाई-वे से सटे नाले में जा गिरा।
- मौके पर पहुंची पुलिस ने जबतक उसको अस्पताल पहुंचाया तबतक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने अरशद को मृत घोषित कर दिया।
टक्कर मारने के बाद लिम्बोसिन कार हवा से बाते करती हुए गायब हो गई। जबकी स्विफ्ट डिजायर कार डिवाइडर से टक्कर खाकर रुक गई।
पुलिस ने शुरू की जांच
- पुलिस ने ड्राइवर मोहनीश खान को हिरासत मे ले कर इस हादसे की जांच शुरू कर दी है अरशद को मृत मृतक के शव को पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया गया है ।
देखें वीडियो ...
�
�
�
�
�
�