TRENDING TAGS :
लखनऊ-बहराइच हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, 3 की दर्दनाक मौत
लखनऊ-बहराइच हाइवे पर बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। सड़क किनारे स्थित मंदिर के सामने रोडवेज बस ने बाइक सवारों को रौंद डाला
बहराइच: लखनऊ-बहराइच हाइवे पर बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। सड़क किनारे स्थित मंदिर के सामने रोडवेज बस ने बाइक सवारों को रौंद डाला। हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
क्या है पूरा मामला?
-लखनऊ बहराइच हाईवे पर स्थित मंदिर के पास एक तेज रफ़्तार बस ने बाइक सवारों को रौंद डाला।
- बाइक पर सवार तीनों लोगों को गंभीर चोटें आई।
- मौके पर मौजूद लोगों ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया। साथ ही पुलिस को भी इस हादसे की सूचना दी।
- अस्पताल पहुँचते ही डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
घर में मचा हडकंप
- हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के घर में मातम छा गया।
- तीन में से दो की पहचान हो गई है। उनमे से एक अनिल शुक्ला और दूसरा भीम कुमार मौर्या है।वहीँ एक की शिनाख्त की जा रही है।
- अपने बेटे को इस हाल में देखते ही मां का कलेजा फट गया। उनका रो रो कर बुरा हाल है।
- वहीं हादसे को अंजाम देने वाली बस मौके से फरार हो गई जिसका पता लगाया जा रहा है।
एएसपी के मुताबिक
- एएसपी कमलेश दीक्षित ने बताया कि बुधवार की सुबह ये घटना हुई है। तीनों के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एक की पहचान नही हो पाई है। पहचान कराने के लिए ग्रामीणों को बुलाया गया है। जल्द की घटना को अंजाम देने वाले वाहन और वाहन चालक को पकड़ कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
Next Story