TRENDING TAGS :
लेटकर परिक्रमा करते हुए श्रद्धालुओं पर चढ़ी बोलेरो, 3 की मौत
फतेहपुर: जिले के बांदा-लखनऊ हाईवे पर देर रात भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई । जबकि दो लोगो की हालत गंभीर बनी हुई है।
बता दें कि बीती रात करीब आठ युवक अपने गांव दतौली से काली देवी के मंदिर में लेटकर परिक्रमा करते नवरात्रि के मौके पर दर्शन करने जा रहे थे कि तभी तेज रफ्तार बोलेरो ने पांच लोगों को रौंद दिया। जिससे तीन ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
घायलो की माने तो सभी लेटकर परिक्रमा करते हुए बांदा जिले के बेंदा गांव में मां काली के दर्शन करने जा रहे थे, तभी दतौली चौकी के पास तेज रफ्तार बोलेरो का शिकार हो गए । वहीं हादसे की सूचना मिलते ही ललौली थाने की पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
Next Story