TRENDING TAGS :
सड़क किनारे खड़ी महिला को तेज रफ़्तार कार ने मारी टक्कर, मौके पर बच्चे की मौत, महिला जख्मी
शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां एक महिला को एक तेज रफ़्तार कार ने ज़ोरदार टक्कर मार दी। हादसे में महिला के बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। वहीँ महिला के दोनों पैर टूट गये। आरोपी ड्राईवर फरार है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
- मामला थाना जलालाबाद के स्टेट हाईवे का है। यहां बीते सोमवार(11 सितंबर) की शाम ग्राम मालूपुर निवासी सर्वेश की पत्नी रानी अपने एक महिने के बेटे की दवा लेने जलालाबाद कस्बे जा रही थी।
- अपने बच्चे को लेकर महिला सड़क किनारे गाड़ी का इंतजार कर रही थी।
- तभी अचानक एक तेज रफ़्तार कार ने महिला को जोरदार ठोकर मार दी।
- हादसे में महिला के बेटे कि दर्दनाक मौत हो गई। वहीँ उसके भी दोनों पैर टूट गये।
ये भी पढ़ें... फर्जी बाबाओं की सूची में रामदेव का नाम न होने से निराश हूं : दिग्विजय सिंह
मौके से फरार ड्राईवर , तलाश जारी
- कार सवार ड्राईवर मौके से फरार है।
- पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
- महिला का इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है।
जलालाबाद थाना प्रभारी के मुताबिक कार ने महिला को टक्कर मारी थी जिसमें उसके बच्चे की मौत हो गई जबकि महिला घायल हो गई। महिला का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।